Exercise Garuda VII: जोधपुर में भारत-फ्रांस की वायुसेना के बीच अभ्यास गरुड़ VII संपन्न
Exercise Garuda VII भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष सेना के बीच अभ्यास गरुड़-VII शनिवार को जोधपुर के वायु सेना स्टेशन में संपन्न हुआ। दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच अच्छे कामों का आदान-प्रदान हुआ।

जोधपुर, एजेंसी। भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष सेना के बीच 'अभ्यास गरुड़-VII' शनिवार को जोधपुर के वायु सेना स्टेशन में संपन्न हुआ। दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच अच्छे कामों का आदान-प्रदान हुआ। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Droupadi Murmu) ने एयर हेडक्वार्टर कम्युनिकेशन स्क्वाड्रन का दौरा किया। यहां सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण हालातों में ड्यूटी का निर्वहन होता है। उन्होंने ईकाई के अधिकारियों के साथ बातचीत की।
आसमान में मल्टी एयरक्राफ्ट मिशन
IAF ने एक ट्वीट में कहा,'दोनों देशों के वायुसेना प्रमुखों ने आसमान में मल्टी एयरक्राफ्ट मिशन का संचालन किया।' 'गरुड़ VII' अभ्यास के बारे में बताते हुए IAF प्रमुख मार्शल वीआर चौधरी ने 8 नवंबर को कहा, 'यह ऐसा अभ्यास है जो हमारे पायलटों और क्रू को मौका प्रदान करता है। इसके तहत फ्रांसीसी वायु व अंतरिक्ष बल (FASF) के बेस्ट पैकेज और भारतीय वायुसेना के बेस्ट पैकेज का पता चलता है।
मिशन को फ्रांस ने बताया 'अहम '
इस बीच फ्रांस की वायु व अंतरिक्ष बल के चीफ जनरल स्टीफन मिले ने कहा, 'हम यहां भारतीय वायुसेना के साथ उड़ान भरने के लिए हैं। कभी-कभी सामान्य कार्रवाई से हम काफी कुछ कर सकते हैं। इस अभ्यास को करते हुए हम एक दूसरे को उड़ान के दौरान जान सकेंगे। एकसाथ उड़ान भरने वाला यह मिशन काफी अहम है।
दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को दिखाते हुए IAF एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने 8 नवंबर को राफेल फाइटर जेट को उड़ाया जबकि फ्रांसीसी एयर और स्पेस फोर्स चीफ जनरल भारत रूस मूल के Su-30 MKI लड़ाकू जेट विमान को प्रदर्शत किया।

बता दें कि यह अभ्यास 26 अक्टूबर को शुरू हुआ था। इसके तहत दोनों देशों की वायुसेना के बीच अनुभवों को शेयर किया गया। भारत और फ्रांस की वायुसेना का यह सातवां संयुक्त युद्धाभ्यास है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।