Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राहुल गांधी को इस्तीफा दे देना चाहिए...', CEC के खिलाफ महाभियोग लाने की बात पर भड़के कांग्रेस के पूर्व नेता

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:09 PM (IST)

    बिहार में वोट चोरी के हंगामे के बीच विपक्ष चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग की तैयारी कर रहा है। कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट संसद और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं का अनादर कर रहे हैं। आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी के इस्तीफे की मांग की है।

    Hero Image
    आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर बोला हमला। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिहार में SIR और कथित वोट चोरी के हंगामे के बीच विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। वहीं, अब कांग्रेस के ही पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार्य प्रमोद का कहना है कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट, संसद और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं। यह उनकी देश को नीचा दिखाने की साजिश है।

    राहुल गांधी पर उठाए सवाल

    आचार्य प्रमोद ने कहा, "जब तक राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, जब तक सुप्रीम कोर्ट और संसद जैसी संवैधानिक संस्थाओं का आदर बेहद मुश्किल है। वो देश को नीचा दिखाने की साजिश रच रहे हैं।"

    आचार्य प्रमोद के अनुसार,

    जब नई संसद बनी तो राहुल गांधी ने उसके खिलाफ भी प्रदर्शन किया। उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर उंगली उठाई। उन्होंने खुद कहा कि वो संसद का आदर नहीं करते हैं।

    राहुल से की इस्तीफे की मांग

    राहुल गांधी के द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा, "मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग लाने से पहले राहुल गांधी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सभी विपक्षी नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए।"

    क्या है पूरा मामला?

    राहुल गांधी ने SIR और कथिक 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोला है। राहुल ने बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' भी शुरू कर दी है। वहीं, राहुल के आरोपों पर नाराजगी जताते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें 7 दिन के भीतर सबूत के साथ हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है। ऐसे में विपक्षी खेमा मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहा है।

    (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ लाया जा सकता है महाभियोग प्रस्ताव, 'वोट चोरी' पर हंगामे के बीच बड़ा दांव चलेगा विपक्ष!