'पिक्चर अभी बाकी है...', ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्व आर्मी चीफ ने बढ़ाया सस्पेंस; टेंशन में पाकिस्तान
Manoj Narvane On Operation Sindoor पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 9 स्थानों पर मिसाइल से हमला कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। भारत की ओर से हुए हमले के बाद भारत के 28वें चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ रहे मनोज नरवणे ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 9 स्थानों पर मिसाइल से हमला कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। पाकिस्तान में चार और पीओके के पांच स्थानों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया और आतंकियों के मुख्यालय और कैंपों को ध्वस्त कर दिया।
मनोज नरवणे ने क्या पोस्ट किया?
भारत की ओर से हुए हमले के बाद भारत के 28वें चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ रहे मनोज नरवणे (Manoj Narvane) ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पिक्चर अभी बाकी है।"
Abhi picture baki hai…
— Manoj Naravane (@ManojNaravane) May 7, 2025
मनोज नरवणे ने सिर्फ इतना ही पोस्ट किया है, यानी कि इसके आगे या पीछे उन्होंने कुछ नहीं लिखा है। बता दें, मनोज नरवणे एक्स चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ हैं। भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद उन्होंने यह पोस्ट किया है।
महिला अधिकारियों ने लीड की प्रेस ब्रीफिंग
बता दें, बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे प्रेस ब्रीफिंग हुई, जिसमें बताया गया कि मंगलवार देर रात 1 से 1.30 बजे के बीच एयर स्ट्राइक की गई थी। इस प्रेस ब्रीफिंग को महिला अधिकारियों ने लीड किया था।
कर्नल सौफिया कुरैशी ने कहा, "पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) शुरू किया गया था। 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया"। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार ने इस ऑपरेशन के दौरान किसी भी सिविलियन को नुकसान न हो इसका पूरा ध्यान रखा।
रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि भारतीय सशस्त्र 6लों ने ऑपरेशन सिंदूर सैन्य अभियान शुरू किया और इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। मंत्रालय के मुताबिक, इन ठिकानों से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्होंने अंजाम दिया जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "न्याय मिल गया, जय हिंद!"
ऑपरेशन सिंदूर से सहमा पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- हमले बंद कर दो, हम कुछ नहीं करेंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।