Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल 600-700 स्मारकों को मरम्मत के लिए किया जाता है चिह्नित, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 01:16 AM (IST)

    सरकार ने संसद में बताया कि मणिपुर सरकार से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए इंफाल में सबसे ऊंचे ध्वजस्तंभ की स्थापना का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। उनसे पूछा गया कि क्या दुनिया के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वजस्तंभ की स्थापना के लिए सरकार के पास कोई प्रस्ताव लंबित है

    Hero Image
    एएसआइ के अधिकार क्षेत्र में 743 केंद्रीय संरक्षित स्मारक

    नई दिल्ली, पीटीआई: सरकार ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि हर साल क्षेत्रीय स्तर पर किए गए मूल्यांकन के आधार पर विशेष प्रकृति की संरचनात्मक मरम्मत के लिए लगभग 600-700 स्मारकों को चिह्नित किया जाता है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराने के बाद एक संरक्षण कार्यक्रम तैयार किया जाता है। रेड्डी ने कहा कि यह एक वार्षिक प्रक्रिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल 53.60 करोड़ रुपए आवंटित

    वहीं, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक सहित केंद्र संरक्षित स्मारकों के जीर्णोद्धार और संरक्षण के लिए चालू वित्तीय वर्ष में कुल 53.60 करोड़ रुपये आवंटित की गई है।

    एएसआइ के अधिकार क्षेत्र में 743 केंद्रीय संरक्षित स्मारक

    मंत्री ने राज्य में पिछले तीन वर्षों के दौरान ऐतिहासिक और धार्मिक स्मारकों की सुरक्षा और बहाली के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के अधिकार क्षेत्र में 743 केंद्रीय संरक्षित स्मारक हैं।

    इंफाल में सबसे ऊंचे ध्वजस्तंभ की स्थापना का प्रस्ताव

    सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि मणिपुर सरकार से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए इंफाल में सबसे ऊंचे ध्वजस्तंभ की स्थापना का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। उनसे पूछा गया कि क्या दुनिया के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वजस्तंभ की स्थापना के लिए सरकार के पास कोई प्रस्ताव लंबित है, तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया।