Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव की घोषणा, मिस वर्ल्ड का फाइनल; खिलाड़ियों और छात्रों के लिए अहम होगा मार्च; होंगे कई स्पेशल इवेंट्स

    Events In March 2024 मार्च के महीने में जहां शिवरात्री में अपार भक्ति दिखेगी वहीं रमजान में दुआओं की बयार बहने वाली है। यह महीना कई मायनों में बेहद खास और अहम होने वाला है। दरअसल इस महीने की शुरुआत में ही लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने वाली है। वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज से छाने वाली है।

    By Shalini Kumari Edited By: Shalini Kumari Updated: Fri, 01 Mar 2024 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    कई मायनों में बेहद अहम है मार्च 2024

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 का मार्च महीना कई मायनों में बहुत खास होने वाला है। दरअसल, यह महीना होली के रंगों से, विमन क्रिकेट और IPL के जोश से भरा होगा। जहां इस महीने एक तरफ महाशिवरात्रि पर भक्ति की बयार बहेगी तो वहीं दूसरी ओर रमजान की दुआएं बरसेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह महीना छात्रों और छुट्टियों पर जानें की प्लानिंग करने वालों के लिए भी बेहद दिलचस्प होने वाला है। मूवी और वेब सीरिज लवर्स के लिए भी यह महीना बेहद अहम है, क्योंकि इस महीने हॉरर, थ्रीलर, क्राइम और सस्पेंस से भरी मूवी सिनेमाघरों में अपना धूम मचाने वाली हैं।

    इवेंट कैलेंडर मार्च 2024

    इस महीने की शुरुआत में ही आगामी लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से यह महीना बेहद खास होने वाला है।

    राष्ट्रीय कार्यक्रम (National Events)

    इस महीने की शुरुआत में आगामी लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने वाली है। उस मायने में मार्च का महीना राजनीतिक गलियारे में हलचल लेकर आने वाला है।

    तारीख इवेंट
    9 मार्च मिस वर्ल्ड फाइनल
    17 मार्च ब्रज होली फेस्टिवल
    18-19 मार्च लट्ठमार होली
    25 मार्च वसंत उत्सव
    31 मार्च वित्त वर्ष 2023-24 का अंतिम दिन

    बिजनेस इवेंट (Business Events)

    तारीख इवेंट
    1-3 मार्च सीईओ क्लब्स इंडिया का शिखर सम्मेलन
    14 मार्च रिटेल महंगाई दर के आंकड़े 
    19-20 मार्च फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक
    20 मार्च ईपीएफओ पेरोल के आंकड़े

    इंटरनेशनल कार्यक्रम (International Events)

    तारीख इवेंट
    5 मार्च अमेरिका में प्राइमरी इलेक्शन
    11 मार्च ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी
    23 मार्च अर्थ ऑवर

    स्पोर्ट्स में मचेगी धूम (Sports Events)

    तारीख इवेंट
    3 मार्च टोक्यो मैराथन
    5 मार्च चैंपियंस लीग प्री क्वार्टर फाइनल 
    5 मार्च से  BWF फ्रेस ओपन (बैडमिंटन)
    7 मार्च से भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां और आखिरी मैच
    10 मार्च से रणजी ट्रॉफी का फाइनल
    17 मार्च से  वीमेंस प्रीमियर लीग फाइनल
    18 मार्च से  मियामी ओपन (टेनिस)
    22 मार्च से  आईपीएल मैच की शुरुआत

    सिनेमाघरों के पर्दों पर दिखेंगी शानदार फिल्में

    तारीख फिल्में
    1 मार्च लापता लेडीज, कागज 2, ऑपरेशन वेलेंटाइन
    8 मार्च शैतान
    15 मार्च योद्धा
    22 मार्च स्वतंत्र्या वीर सावरकर
    29 मार्च क्रू
    29 मार्च दो और दो प्यार

    ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये वेब सीरीज

    तारीख वेब सीरीज
    1 मार्च मामला लगता है
    1 मार्च नेपोलियन 1
    1 मार्च सनफ्लावर सीजन 2
    21 मार्च ए वतन मेरे वतन

    यह भी पढ़ें: क्या है Amrit Bharat Railway Station Scheme और क्‍या-क्‍या म‍िलेंगी सुव‍िधाएं, लिस्ट में आपके स्टेशन का नाम है या नहीं?

    मिलेंगे कई लॉन्ग वीकेंड

    इस महीने जो भी लोग छुट्टी मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके पास भी शानदार मौका है। इस महीने छुट्टियां मनाने वालों के पास दो ऑप्शन हैं। 

    • पहला वीकेंड- 8 मार्च से 11 मार्च
    • दूसरा वीकेंड- 22 मार्च को छुट्टी लेने के बाद 22 मार्च से 25 मार्च

    यह भी पढ़ें: 2028 तक कैसा रहेगा देश का चुनाव शेड्यूल