Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Evening Top News: नगालैंड और त्रिपुरा में खिला कमल, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार; पढ़ें प्रमुख खबरें

    By Sonu GuptaEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 03:19 PM (IST)

    Evening Top News मेघालय त्रिपुरा और नगालैंड की सत्ता पर अगले पांच साल कौन राज करेगा इसकी तस्वीर लगभग साफ हो गई है। नगालैंड में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि त्रिपुरा में भी BJP की सरकार बनाती दिख रही है।

    Hero Image
    नगालैंड और त्रिपुरा में खिला कमल, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में गुरुवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

    मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड की सत्ता पर अगले पांच साल कौन राज करेगा, इसकी तस्वीर लगभग साफ हो गई है। नगालैंड में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि त्रिपुरा में भी BJP की सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, आईटी, सेमीकंडक्टर, टेलीकॉम, अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया है।

    इधर, अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए गौतम अदाणी ने कहा है कि धीरे-धीरे सभी चीजों से पर्दा उठ जाएगा। जीत सत्य की ही होगी।

    इस बीच, भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने इस दौरान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

    अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

    1. नगालैंड और त्रिपुरा में खिला कमल, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार

    मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में मतगणना जारी है। इस दौरान तीनों राज्यों की सत्ता पर पांच साल के लिए कौन काबिज रहेगा, इसकी तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है। नगालैंड में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि त्रिपुरा में भी भाजपा सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे हैं। यहां किसी दल को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    2.  आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और इटली एक साथ कर रहे हैं काम- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने अपने आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। हमारे 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान से भारत में निवेश के अपार अवसर खुल रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

    3. अदाणी समूह ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया स्वागत 

    अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए गौतम अदाणी ने कहा है कि धीरे-धीरे सभी चीजों से पर्दा उठ जाएगा। जीत सत्य की ही होगी। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने विशेषज्ञ समिति का गठन किया है और सेबी को इस बात की जांच करने का निर्देश दिया है कि क्या सेबी के नियमों का उल्लंघन और स्टॉक की कीमतों में हेरफेर किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

    4. CEC-EC की नियुक्ति में पीएम, नेता प्रतिपक्ष और सीजेआई की सहमति जरूरी: सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश की समिति की सलाह पर राष्ट्रपति करेंगे। न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने एक सर्वसम्मत फैसले में कहा कि यह नियम तब तक कायम रहेगा, जब तक कि इस मुद्दे पर संसद द्वारा कानून नहीं बना दिया जाता। यहां पढ़ें पूरी खबर

    5. विचंद्रन अश्विन ने तोड़ा महान महान कपिल देव का रिकॉर्ड

    भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्‍ट के दूसरे दिन तीन विकेट लिए। इसी के साथ उन्‍होंने महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर