Move to Jagran APP

Top News: बाइडन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे PM Modi, तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच फिर गैंगवार; टॉप खबरें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच एक बार फिर गैंगवार हुई है। इसमें करीब 21 कैदी घायल हो गए। इधर मणिपुर में हिंसा की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य से प्रत्येक दिन हिंसा की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने बताया कि हिंसा की घटनाओं में दो सैनिक घायल हो गए हैं। फोटो- जागरण।

By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaPublished: Thu, 22 Jun 2023 04:47 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jun 2023 04:47 PM (IST)
बाइडन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे PM Modi, तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच फिर गैंगवार। फोटो- जागरण।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में गुरुवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

loksabha election banner

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच एक बार फिर गैंगवार हुई है। इसमें करीब 21 कैदी घायल हो गए।

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। 21 जून को अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। मोदी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन से मिले। मोदी के सम्मान में बाइडन फैमिली ने स्टेट डिनर का आयोजन भी किया।

इधर, मणिपुर में हिंसा की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य से प्रत्येक दिन हिंसा की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने बताया कि हिंसा की घटनाओं में दो सैनिक घायल हो गए हैं।

अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

1. दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच गैंगवार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच एक बार फिर गैंगवार हुई है। इसमें करीब 21 कैदी घायल हो गए। जेल प्रसाशन से मिली जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल संख्या-8 में कैदी आपस में भिड़ गए। इस दौरान मारपीट में कई कैदियों ने खुद को घायल कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। 21 जून को अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। मोदी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन से मिले। मोदी के सम्मान में बाइडन फैमिली ने स्टेट डिनर का आयोजन भी किया। मोदी और बाइडन अब प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. मायावती ने कसा सीएम नीतीश पर तंज

बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा क‍ि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन, अशिक्षा, जातीय द्वेष, धार्मिक उन्माद/हिंसा आदि से ग्रस्त देश में बहुजन के त्रस्त हालात से स्पष्ट है कि परमपूज्य बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी समतामूलक संविधान को सही से लागू करने की क्षमता कांग्रेस, बीजेपी जैसी पार्टियों के पास नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में बदमाशों ने सेना पर की गोलीबारी

मणिपुर में हिंसा की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य से प्रत्येक दिन हिंसा की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने बताया कि हिंसा की घटनाओं में दो सैनिक घायल हो गए हैं। स्पीयर कोर ने बताया कि गुरुवार की सुबह इंफाल पश्चिम जिले के एन बोलजांग में बदमाशों ने गोलीबारी की। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों में होली खेल सकेंगे छात्र

पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों में होली खेलने पर प्रतिबंध का फैसला वापस ले लिया गया है। पाकिस्तानी सरकार ने अपने आदेश पर फजीहत होने के बाद इसे वापस लिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की रणनीतिक सुधार इकाई के प्रमुख सलमान सूफी ने कहा कि शिक्षा मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने उच्च शिक्षा आयोग (एचईसी) से अधिसूचना को वापस लेने के लिए कहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.