दिल्ली-एनसीआर पहुंची इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख, कई उड़ानें रद; एडवाइजरी जारी
इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट से निकली राख दिल्ली-एनसीआर पहुंच गई है, जिससे कई उड़ानें रद्द हो गई हैं। डीजीसीए ने एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी की है और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। आकासा और इंडिगो जैसी एयरलाइंस ने अपनी कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं और यात्रियों को स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी है।

अकासा एयर ने रद की कई फ्लाइट (फोटो: रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इथियोपिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट का असर फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर भी पड़ा है। हेली गुब्बी विस्फोट से निकली ज्वालामुखी की राख मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में फैल गई है। इससे मस्कट फ्लाइट इन्फॉर्मेशन रीजन से गुजरने वाले रूट पर असर पड़ा है। इस कारण KLM रॉयल डच एयरलाइंस ने अपनी दिल्ली-एम्स्टर्डम फ्लाइट रद कर दी है।
Several flights to Hong Kong, Dubai, Jeddah, Helsinki, Kabul, Frankfurt delayed. Picture of flight information from T3, IGI Airport in Delhi.
— ANI (@ANI) November 25, 2025
Flights are affected due to an ash cloud caused by a volcanic eruption in Ethiopia. pic.twitter.com/e3luzZxf3W
10 हजार सालों में पहली बार फटे इस ज्वालामुखी से राख का एक बड़ा गुबार उठा और फिर आगे पूरब की ओर बढ़ गया। टूलूज वोल्केनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर ने यह भी बताया है कि ज्वालामुखी से राख का एक बड़ा गुबार उत्तरी भारत की ओर बहने लगा है। यह राख अब दिल्ली एनसीआर पहुंच चुकी है। डीजीसीए ने इस संबंध में एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी की है।
अकासा, इंडिगो की फ्लाइट रद
राख के घने बादल पहुंचने से दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी और गिरने की संभावना है। अकासा एयर ने राख के कारण 24 और 25 नवंबर को जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी आने-जाने वाली उसकी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। इंडिगो ने भी अपनी कुछ फ्लाइट कैंसिल की है।
Following the recent eruption of the #HayliGubbi volcano in #Ethiopia, ash clouds are reported to be drifting towards parts of western India. We understand that such news may cause concern, and we want to reassure you that your safety remains our highest priority.
— IndiGo (@IndiGo6E) November 24, 2025
Our teams are…
इंडिगो ने कहा है कि 'इथियोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी के हाल ही में फटने के कारण राख के बादल भारत के कुछ हिस्सों की ओर बह रहे हैं। हम आपको भरोसा दिलाना चाहते हैं कि आपकी सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।'
एअर इंडिया की ये उड़ानें रद
24 नवंबर
- AI 106 – नेवार्क-दिल्ली
- AI 102 – न्यूयॉर्क–दिल्ली
- AI 2204 – दुबई–हैदराबाद
- AI 2290 – दोहा–मुंबई
- AI 2212 – दुबई–चेन्नई
- AI 2250 – दम्माम–मुंबई
- AI 2284 – दोहा–दिल्ली
25 नवंबर
- AI 2822 – चेन्नई–मुंबई
- AI 2466 – हैदराबाद–दिल्ली
- AI 2444/2445 – मुंबई–हैदराबाद–मुंबई
- AI 2471/2472 – मुंबई–कोलकाता–मुंबई
रूटिंग को एडजस्ट करने की सलाह
अपनी एडवाइजरी में, DGCA ने एयरलाइंस से कहा कि वे ज्वालामुखी राख के प्रोसीजर पर अपने ऑपरेशनल मैनुअल को रिव्यू करें और उसी के अनुसार कॉकपिट और केबिन क्रू को जानकारी दें। साथ ही एयरलाइंस को लेटेस्ट एडवाइजरी के आधार पर फ़्लाइट प्लानिंग और रूटिंग को एडजस्ट करने को भी कहा गया है।
एयरपोर्ट को सलाह दी गई है कि अगर राख का पता चले तो तुरंत रनवे, टैक्सीवे और एप्रन की जांच करें और कंटैमिनेशन साफ होने तक ऑपरेशन रोक दें। ऑपरेटरों को इंटरनल सेफ्टी रिस्क असेसमेंट प्रोसेस को एक्टिवेट करने और सैटेलाइट इमेजरी, VAAC बुलेटिन और राख के मूवमेंट के अनुमान की चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया है।
वहीं एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों को भी अपडेट जारी किए गए हैं। स्पाइसजेट ने कहा है कि दुबई से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखें। अकासा एयर ने कहा है कि वह इंटरनेशनल एविएशन एडवाइजरी और सेफ़्टी प्रोटोकॉल के हिसाब से स्थिति का आकलन करते रहेंगे और जरूरत के हिसाब से जरूरी कदम उठाएंगे।
(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।