Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी दूत Eric Garcetti ने तमिलनाडु भवन का किया दौरा, चखा दक्षिण भारतीय खाने का स्वाद; कहा- वाह क्या बात है

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 05:43 PM (IST)

    दिल्ली में तमिलनाडु भवन की अपनी हाल की यात्रा पर अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने दक्षिण भारतीय थाली का स्वाद चखा। यूएस डिप्लोमैट ने ट्वीट किया मैंने केले के पत्ते पर प्रतिष्ठित दक्षिण भारतीय थाली का स्वाद चखा और मैं इन स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजनों से बहुत प्रभावित हूं।

    Hero Image
    भारत विविध विरासत के लिए जाना जाता है, और इसके नए प्रशंसक भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी बने हैं।

    नई दिल्ली, एएनआई। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने दिल्ली में तमिलनाडु भवन का दौरा किया। इस दौरान एरिक ने दक्षिण भारतीय खाने को केले के पत्ते पर चखा। अपने अनुभव को साझा करते हुए, अमेरिकी राजदूत ने ट्वीट किया, "मैंने प्रतिष्ठित दक्षिण भारतीय थाली को केले के पत्ते पर चखा, और मैं इन स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजनों से बहुत प्रभावित हूं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्हें केले के पत्तों के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने खाना खाने के लिए भवन में मौजूद कुछ लोगों से भी बातचीत की। एरिक ने कहा, चेन्नई, आपके पास मेरा दिल है और मैं आपको जल्द ही देखने के लिए उत्साहित हूं।"

    व्यापार बढ़ाने के लिए पीयूष गोयल से हुई चर्चा

    इससे पहले एरिक गार्सेटी ने भारत के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस मुलाकात में विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने पर चर्चा हुई।

    एरिक गार्सेटी ने कहा कि किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए अमेरिका जाते हैं। गार्सेटी ने कहा कि यह देखना सुखद है कि भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत हो रहे हैं। बीते साल भारत से सबसे ज्यादा छात्र पढ़ाई करने अमेरिका गए और आने वाले कुछ साल यह स्थिति नहीं बदलने वाली है।

    अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि साल 2022 में अमेरिका पढ़ने गया हर पांचवा छात्र भारतीय था। उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र ना सिर्फ अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं बल्कि दशकों से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ रहे हैं।