Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PF धारकों के लिए अच्छी खबर, मोदी सरकार बना रही न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का प्लान; मौत के बाद बच्चों को मिलेगी राशि

    EPF Pension केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पेंशन स्कीम में बड़े बदलाव की तैयारी में है। सरकार कई प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करने में जुटी है। अभी तक पीएफ धारकों को मिलने वाली न्यूनतम एक हजार रुपये पेंशन को भी सम्मानजनक स्तर तक बढ़ाने का प्लान है। ईपीएस फंड में कर्मचारियों को योगदान बढ़ाने का विकल्प देने पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 03 Dec 2024 09:10 PM (IST)
    Hero Image
    ईपीएफ की न्यूनतम पेंशन बढ़ाने पर चल रहा विचार।

    संजय मिश्र, जागरण नई दिल्ली। सामाजिक सुरक्षा को मजबूती देने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की पेंशन में बड़े बदलाव के साथ इसे आकर्षक बनाने के प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इस क्रम में सबसे अहम ईपीएफ पेंशनधारक और उसके जीवन साथी की मृत्यु के बाद पेंशन फंड में जमा राशि उसके बच्चों को देने का प्रस्ताव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगदान बढ़ाने के विकल्प पर भी चर्चा

    श्रम मंत्रालय ईपीएफ के सदस्यों को पेंशन योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से इस प्रस्ताव को बेहद अहम मान रहा है। मंत्रालय लंबी सेवा अवधि के बाद भी कम पेंशन को तर्कसंगत बनाने पर गौर कर रहा है, जिसमें वर्तमान एक हजार रुपये की न्यूनतम पेंशन राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल है। ईपीएफ के तहत सामाजिक सुरक्षा के ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए श्रम मंत्रालय ईपीएस-1995 योजना के तहत उच्च पेंशन के लिए सदस्यों को अपने ईपीएस फंड में योगदान बढ़ाने का विकल्प देने पर गंभीर मंत्रणा कर रहा है।

    चिंताओं के समाधान की जरूरत

    सूत्रों के अनुसार, पेंशन सुधारों से जुड़ी इन मंत्रणाओं के दौरान ही कर्मचारी भविष्य निधि से जुड़ी पेंशन स्कीम को आकर्षक बनाने के साथ-साथ इसके सदस्यों की चिंता का समाधान करने की जरूरत बताई गई। शीर्ष स्तर पर हुए विचार-विमर्श के दौरान साफ कहा गया कि बड़ी संख्या में ईपीएफ सदस्यों की दुविधा है कि पेंशन फंड में जमा उनकी रकम पेंशन लाभ के बाद वापस नहीं मिल पाएगी।

    मृत्यु पर मिलेगी परिवार पेंशन

    मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार का मत स्पष्ट है कि पेंशन कार्पस की राशि उसके सदस्यों की है। ऐसे में इस दुविधा को खत्म करने के लिए आवश्यक सुधारों के साथ यह स्पष्ट करना होगा कि पेंशन फंड में जमा रकम से उन्हें पेंशन मिलेगी और उनकी मृत्यु के बाद पति या पत्नी को परिवार पेंशन का लाभ मिलेगा। दोनों की मृत्यु हो जाने के बाद पेंशन फंड की बची जमा राशि उनके नामित-आश्रित बच्चों को मिल जाएगी।

    न्यूनतम राशि की समीक्षा की बात

    मंत्रालय का मानना है कि ईपीएस के स्वरूप में इस बड़े बदलाव के बाद इस पेंशन योजना को लेकर इसके सदस्यों का आकर्षण निश्चित रूप से बढ़ेगा। पेंशन को तर्क संगत बनाने के विकल्पों के संदर्भ में अधिकारी ने कहा कि श्रम मंत्रालय और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन दोनों पेंशन की वर्तमान न्यूनतम राशि की समीक्षा के पक्ष में हैं।

    इसकी भी जरूरत समझी जा रही है कि शीर्ष अदालत के फैसले के संदर्भ में एक ओर ईपीएफ के तहत लोगों को हायर पेंशन मिलने लगी है तो दूसरी तरफ सालों की नौकरी के बाद भी बहुत से लोगों को कम पेंशन मिल रही है। ऐसे में लंबे सेवा काल को भी एक फैक्टर बनाया जाना जरूरी है, ताकि इस पेंशन को तर्कसंगत बनाया जा सके।

    अभी मिलती है सिर्फ हजार रुपये पेंशन

    ईपीएफ के तहत न्यूनतम पेंशन अभी केवल एक हजार रुपये महीने ही है और सुधारों के तहत इसकी समीक्षा करते हुए उल्लेखनीय इजाफे की संभावनाओं पर विचार मंथन चल रहा है। हालांकि, न्यूनतम मासिक पेंशन में इजाफे की कोई राशि तय नहीं हुई, मगर मंत्रालय से मिले संकेतों के अनुसार इसे सम्मानजनक बनाने पर विचार किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे ‘नंबर दो’ बनने को हुए तैयार, सरकारी आवास पर फडणवीस से की मुलाकात; जानिए और क्या-क्या हुआ?

    यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में लगा मार्शल लॉ, राष्ट्रपति बोले- ये ही विकल्प बचा था