Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Global Tiger Day: बाघ की गणना रिपोर्ट जारी, भारत में है दुनिया की 70 फीसद आबादी

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jul 2020 01:36 PM (IST)

    29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसके एक दिन पहले पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बाघों की गणना रिपोर्ट जारी की।

    Global Tiger Day: बाघ की गणना रिपोर्ट जारी, भारत में है दुनिया की 70 फीसद आबादी

    नई दिल्ली, एएनआइ।  केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को नेशनल मीडिया सेंटर में टाइगर गणना की रिपोर्ट जारी की। दुनिया भर में मौजूद बाघों की कुल आबादी का 70 फीसद केवल भारत में है। उल्लेखनीय है कि  भारत में इस काम के  लिए कैमरों का नेटवर्क बिछाया गया है और दुनिया में भारत के इसे अभूतपूर्व प्रयास के लिए सराहना की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाघों की संख्या पर गर्व  

    इस मौके पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कहा, ' भारत को अपनी बाघों की संख्या पर गर्व है। देश में आज दुनिया की 70 फीसद बाघ की आबादी है। हम सभी 13 टाइगर रेंज देशों के साथ बाघों के भंडार के वास्तविक प्रबंधन में उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं। भारत में 30,000 हाथी ओर 3000 एक सींग वाले गैंडे हैं।' केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'बाघ गणना 2018 में जंगलों में कैमरा ट्रैप द्वारा लगभग 3.5 करोड़ तस्वीरें ली गईं, जिनमें से 76,651 बाघों की थीं और 51,777 तेंदुओं की थीं।'  केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने आगे बताया, ' भारत में पहली बार, हमने LIDAR सर्वेक्षण तकनीक का उपयोग किया, जो वन क्षेत्र का विवरण देगी जहां पानी का काम किया जा सकता है।'

    वैश्विक बाघ दिवस

    पिछले साल इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने तय समय से चार साल पहले ही बाघों की संख्या दोगुना करने के भारत के संकल्प को पूरा कर लेने की घोषणा की। गौरतलब है कि वर्ष 2010 में रूस  में बाघ क्षेत्र वाले देशों के शासनाध्यक्षों ने बाघ संरक्षण को लेकर एक घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें सभी देशों ने 2022 तक बाघ क्षेत्र की अपनी सीमा में बाघों की संख्या दोगुना करने का संकल्प लिया था। इसी दौरान दुनिया भर में 29 जुलाई को वैश्विक बाघ दिवस के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया गया। तब से हर साल बाघ संरक्षण पर जागरूकता का सृजन करने और उसके प्रसार के लिए वैश्विक बाघ दिवस मनाया जा रहा है।

    बता दें कि प्रकाश जावड़ेकर ने पिछले साल  केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का पदभार संभाला और बाबुल सुप्रियो भी इसी मंत्रालय में राज्‍य मंत्री नियुक्त किए गए।