Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka Crime: कर्नाटक के कलबुर्गी में मुठभेड़, एटीएम लूटने वाले दो लुटेरों को लगी गोली

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 27 Apr 2025 03:50 AM (IST)

    कलबुर्गी में दो सप्ताह पहले एटीएम लूटने वाले हरियाणा के दो लुटेरों को शनिवार तड़के मुठभेड़ में पैरों में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ...और पढ़ें

    Hero Image
    कर्नाटक के कलबुर्गी में मुठभेड़, एटीएम लूटने वाले दो लुटेरों को लगी गोली (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, कलबुर्गी। कलबुर्गी में दो सप्ताह पहले एटीएम लूटने वाले हरियाणा के दो लुटेरों को शनिवार तड़के मुठभेड़ में पैरों में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि लुटेरों की पहचान तस्लीम और शरीफ के रूप में हुई है। वे हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं और मेवात गिरोह के सदस्य हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने गैस कटर का उपयोग करके 18 लाख रुपये चुराए

    कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त शरणप्पा एसडी ने कहा कि पुलिस ने गिरोह के सदस्यों पर गोलियां चलाईं, जो एसबीआइ एटीएम डकैती में शामिल थे। आरोपितों ने गैस कटर का उपयोग करके 18 लाख रुपये चुराए थे।

    पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, दिल्ली पंजीकरण वाली एक संदिग्ध कार के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहन का पता लगाया और उसे रोकने का प्रयास किया।

    पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं

    जब संदिग्धों ने सरेंडर करने के बजाय अधिकारियों पर हमला किया, तो पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिससे दो संदिग्ध, तस्लीम और शरीफ के पैरों में गोली लगी।

    सरगना तस्लीम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया

    मुठभेड़ के दौरान पीएसआइ बसवराज और कांस्टेबल राजू, मंजूनाथ और फिरोज भी घायल हो गए। सभी घायलों को कलबुर्गी के जीआइएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरगना तस्लीम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।