Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Encounter: मुठभेड़ में ढेर हुआ गैंगस्टर, 5 हत्याओं का था आरोपी; तलाश में जुटी थी कई जिलों की पुलिस

    By NAND KISHOREdited By: Kapil Kumar
    Updated: Tue, 24 Jun 2025 08:54 AM (IST)

    हरियाणा के गुरुग्राम में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा पुलिस की गोली लगने से मारा गया। रोमिल यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र के शांतनु मर्डर सहित पांच हत्याओं का आरोपी था। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस कई जिलों में उसकी तलाश कर रही थी।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने गोलियां चलीं, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया।

    बताया गया कि यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र के शांतनु मर्डर का आरोपी रोमिल वोहरा मुठभेड़ में मारा गया है। एसटीएफ के दो जवानों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है।

    एनकाउंटर फरीदाबाद के नजदीक दिल्ली इलाके में हुआ है। कुरुक्षेत्र में हरियाणा के डीजीपी दोपहर 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। एनकाउंटर में जिसकी मौत हुई है, वह हरियाणा का गैंगस्टर था। इसके ऊपर पांच हत्या का आरोप था। उसकी तलाश में कई जिलों की पुलिस लगी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल सेल दिल्ली की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एसटीएफ हरियाणा के साथ संयुक्त अभियान में पुलिस कार्रवाई में वांछित और इनामी अपराधी रोमिल वोहरा(22 वर्ष) यमुना नगर हरियाणा निवासी को ढेर कर दिया है। वह काला राणा-नोनी राणा गैंग का शॉर्प-शूटर था और पिछले साल यमुना नगर हरियाणा में सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड और दो सप्ताह पहले यमुना नगर हरियाणा में एक ठेकेदार की हत्या समेत कई आपराधिक वारदातों में वांछित चल रहा था।

    इसके अलावा, वह हरियाणा और पंजाब में लाभ के लिए गोलीबारी के कई मामलों में शामिल था। वह स्पेशल सेल दिल्ली में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए कुल 3,00,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था और दिल्ली और हरियाणा की सभी प्रमुख ऑपरेशन टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं।

    मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस टीम के एक अधिकारी और हरियाणा पुलिस टीम के एक अधिकारी को गोली लगी है। पुलिस कार्रवाई में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।