Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh Encounter: बीजापुर–दंतेवाड़ा सीमा पर बड़ा एनकाउंटर, 7 माओवादी ढेर; 3 जवान शहीद

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 06:04 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए हैं और तीन जवान शहीद हो गए हैं। एसपी जितेंद्र ...और पढ़ें

    Hero Image

    बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर–दंतेवाड़ा की सीमा पर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 7 माओवादियों के मारे जाने की खबर है। वहीं तीन जवान भी शहीद हो गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी जितेंद्र यादव के अनुसार, मुठभेड़ पिछले करीब दो घंटे से चल रही है। अब तक 7 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि तीन जवानों के बलिदान होने की सूचना है।

    यह मुठभेड़ गंगालूर इलाके में हो रही है, जो माओवादी कमांडर पापा राव का इलाका है। सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में माओवादियों को घेराबंदी में ले रखा है।

    अधिकारियों के अनुसार, ढेर हुए माओवादियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि क्षेत्र में अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।