SpiceJet Emergency Landing: अहमदाबाद से दुबई जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, कराची में उतरा विमान; सभी यात्री सुरक्षित
Emergency Landing स्पाइसजेट ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी कारणों के चलते विमान को आनन-फानन में कराची की ओर मोड़ा गया और वहीं प्लेन की लैंडिंग कराई गई। स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान संचालन उड़ान एसजी-15 (अहमदाबाद-दुबई) को मेडिकल आपातकाल के कारण कराची में उतारा गया जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। प्लेन में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।

पीटीआई, नई दिल्ली। स्पाइसजेट के अहमदाबाद से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान को आपात स्थिति में कराची में लैंड कराया गया। पीटीआई के अनुसार, स्पाइसजेट ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी कारणों के चलते विमान को आनन-फानन में कराची की ओर मोड़ा गया।
विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित
एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान संचालन उड़ान एसजी-15 (अहमदाबाद-दुबई) को मेडिकल आपातकाल के कारण कराची में उतारा गया, जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि 5 दिसंबर, 2023 को स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान संचालन उड़ान एसजी-15 (अहमदाबाद-दुबई) को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
मिचौंग तूफान के चलते फ्लाइट कैंसल
इससे इतर तमिलनाडु में जारी मिचौंग तूफान के कारण स्पाइसजैट ने बहुत सी फ्लाइट कैंसल कर दी है। स्पाइसजेट के अनुसार, तमिलनाडु राज्य में चक्रवात मिचौंग के कारण खराब मौसम की स्थिति के कारण, चेन्नई (एमएए) से सभी उड़ान संचालन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। इसे लेकर स्पाइसजैट ने यात्रियों ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।