Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    X Update: एलन मस्क ने भारत को लेकर उठाया बड़ा कदम, देश में 1.8 लाख से अधिक अकाउंट पर लगाया बैन

    Updated: Sat, 11 May 2024 09:22 PM (IST)

    Elon Musk X Update एक्स कॉर्प ने 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच भारत में 184241 अकाउंट पर बैन लगा दिया। इनमें से अधिकांश अकाउंट बाल यौन शोषण और अश्लीलता को बढ़ावा देने से जुड़े थे। इसके अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद का प्रचार करने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1303 अकाउंट पर भी बैन लगा दिया।

    Hero Image
    एक्स ने अप्रैल में 1.8 लाख से अधिक अकाउंट पर बैन लगाया। (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। एक्स कॉर्प ने 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच भारत में 184,241 अकाउंट पर बैन लगा दिया। इनमें से अधिकांश अकाउंट बाल यौन शोषण और अश्लीलता को बढ़ावा देने से जुड़े थे। इसके अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद का प्रचार करने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1,303 अकाउंट पर भी बैन लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से भारत में उपयोगकर्ताओं से 18,562 शिकायतें प्राप्त हुईं। कंपनी ने 118 शिकायतों पर कार्रवाई की, जिसमें अकाउंट निलंबन के खिलाफ अपील किया गया था।

    चार अकाउंट के निलंबन के फैसले को पलटा

    स्थिति की समीक्षा के बाद इनमें से चार अकाउंट के निलंबन के फैसले को पलट दिया गया। इस अवधि के दौरान अकाउंट के बारे में सामान्य प्रश्नों से संबंधित 105 अनुरोध प्राप्त हुए थे। भारत से अधिकांश शिकायतें प्रतिबंध उल्लंघन, घृणित आचरण, एडल्ट सामग्री और दु‌र्व्यवहार/उत्पीड़न के बारे में थीं।

    ये भी पढ़ें: पिता को आवंटित सरकारी घर में रह रहा Govt कर्मचारी HRA का हकदार नहीं, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

    comedy show banner