Explosive Detectors: विस्फोटकों की खोज के लिए दो स्वदेशी डिटेक्टर तैयार, सुरक्षा एजेंसियां करेंगी इस्तेमाल
इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन आफ इंडिया डीआरडीओ और नाभकीय ऊर्जा विभाग ने संयुक्त रूप से विस्फोटकों की पहचान के लिए दो तरह के डिटेक्टर विकसित किया है। भारत के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने दोनों डिटेक्टर को खुफिया ब्यूरो के प्रमुख तपन कुमार डेका को सौंप दिया है। जल्द ही इन डिटेक्टर को 12 सुरक्षा एजेंसियों को फील्ड में उपयोग के लिए सौंपा जाएगा।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन आफ इंडिया, डीआरडीओ और नाभकीय ऊर्जा विभाग ने संयुक्त रूप से विस्फोटकों की पहचान के लिए दो तरह के डिटेक्टर विकसित किया है। भारत के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने दोनों डिटेक्टर को खुफिया ब्यूरो के प्रमुख तपन कुमार डेका को सौंप दिया है। जल्द ही इन डिटेक्टर को 12 सुरक्षा एजेंसियों को फील्ड में उपयोग के लिए सौंपा जाएगा।
विश्व स्तरीय हैं दोनों डिटेक्टर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम बताया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय एजेंसियों द्वारा विकसित किये गए दोनों डिटेक्टर विश्व स्तरीय हैं और कई तरह से विस्फोटकों की पहचान में 100 फीसद कारगर पाए गए हैं।
सुरक्षाबलों द्वारा किया जाएगा उपयोग
दोनों डिटेक्टर को सुरक्षा एजेंसी को सौंपे जाने के दौरान एसपीजी, एनएसजी, सीआइएसएफ, आईटीबीपी और सेना सहित कई सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सुरक्षा जांच या ऑपरेशन के दौरान इन्हीं सुरक्षा बलों द्वारा इनका उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल 12 सुरक्षाबलों की पहचान की गई है और उनकी जरूरत के मुताबिक दोनों डिटेक्टर को उन्हें जल्द ही मुहैया करा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।