Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Explosive Detectors: विस्फोटकों की खोज के लिए दो स्वदेशी डिटेक्टर तैयार, सुरक्षा एजेंसियां करेंगी इस्तेमाल

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 07:18 PM (IST)

    इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन आफ इंडिया डीआरडीओ और नाभकीय ऊर्जा विभाग ने संयुक्त रूप से विस्फोटकों की पहचान के लिए दो तरह के डिटेक्टर विकसित किया है। भारत के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने दोनों डिटेक्टर को खुफिया ब्यूरो के प्रमुख तपन कुमार डेका को सौंप दिया है। जल्द ही इन डिटेक्टर को 12 सुरक्षा एजेंसियों को फील्ड में उपयोग के लिए सौंपा जाएगा।

    Hero Image
    भारत के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने औपचारिक रूप से आइबी प्रमुख को सौंपा।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन आफ इंडिया, डीआरडीओ और नाभकीय ऊर्जा विभाग ने संयुक्त रूप से विस्फोटकों की पहचान के लिए दो तरह के डिटेक्टर विकसित किया है। भारत के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने दोनों डिटेक्टर को खुफिया ब्यूरो के प्रमुख तपन कुमार डेका को सौंप दिया है। जल्द ही इन डिटेक्टर को 12 सुरक्षा एजेंसियों को फील्ड में उपयोग के लिए सौंपा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व स्तरीय हैं दोनों डिटेक्टर

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम बताया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय एजेंसियों द्वारा विकसित किये गए दोनों डिटेक्टर विश्व स्तरीय हैं और कई तरह से विस्फोटकों की पहचान में 100 फीसद कारगर पाए गए हैं।

    सुरक्षाबलों द्वारा किया जाएगा उपयोग

    दोनों डिटेक्टर को सुरक्षा एजेंसी को सौंपे जाने के दौरान एसपीजी, एनएसजी, सीआइएसएफ, आईटीबीपी और सेना सहित कई सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सुरक्षा जांच या ऑपरेशन के दौरान इन्हीं सुरक्षा बलों द्वारा इनका उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल 12 सुरक्षाबलों की पहचान की गई है और उनकी जरूरत के मुताबिक दोनों डिटेक्टर को उन्हें जल्द ही मुहैया करा दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः अमित शाह कल जारी करेंगे राष्ट्रीय सहकारिता 'डेटाबेस', आर्थिक मॉडल को बढ़ावा देना है मकसद

      यह भी पढ़ेंः मणिपुर यात्रा करने वाले CAPF कर्मियों को मिलेगी सुविधा, गृह मंत्रालय ने विमान सेवा को बढ़ाया