Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा, छह महीने में पेट्रोल कारों के दाम पर मिलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 20 Mar 2025 06:31 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कीमतें अगले छह महीनों में पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएंगी। नई दिल्ली में 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो में बोलते हुए उन्होंने घरेलू ईवी उत्पादन को बढ़ावा देने और प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

    Hero Image
    छह महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल कारों के बराबर हो जाएंगी: नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि छह महीने के भीतर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कीमतें पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएंगी। 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने के करीब

    उन्होंने कहा कि 212 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले तीन महीनों में पूरा हो जाएगा। साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार की नीति आयात विकल्प, लागत प्रभावशीलता, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी उत्पादन है।

    ईवी अपनाने और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर

    केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आगे कहा कि भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए देश को अपने बुनियादी ढांचे क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें बनाकर हम अपनी रसद लागत को कम कर सकते हैं।

    देश की अर्थव्यवस्था का भविष्य बहुत अच्छा है- गडकरी

    इसके साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का भविष्य बहुत अच्छा है और सरकार स्मार्ट शहरों और स्मार्ट परिवहन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम बिजली पर आधारित तीव्र जन परिवहन पर काम कर रहे हैं। नितिन गडकरी ने सड़क निर्माण की लागत कम करने के लिए नई प्रौद्योगिकी और नवाचार को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

    यह भी पढ़ें- मोदी के नाम पर जीत जाते हैं फिल्मी सितारें और अन्य नेता, जया बच्चन बोलीं- पीएम की लोकप्रियता का तोड़ नहीं