Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर अपलोड किया Electoral Bonds Data, यहां देखें किस पार्टी को कितना मिला चंदा

    Electoral Bonds Data सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद एसबीआई ने चुनाव बॉन्ड से जुड़ी सभी डेटा निर्वाचन आयोग को सौंप दिया था जिसके बाद अब भारत निर्वाचन आयोग ने आज डेटा अपलोड कर दिया है। चुनावी बांड अपनी वेबसाइट पर डेटा को अपलोड करते हुए नोटिस जारी कर बताया कि उन्होंने एसबीआई से प्राप्त डेटा को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

    By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 14 Mar 2024 08:26 PM (IST)
    Hero Image
    चुनावी बॉन्ड का डेटा निर्वाचन आयोग ने वेबसाइट पर किया अपलोड (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Electoral Bonds Data: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) को सख्त आदेश देते हुए कहा था कि मंगलवार शाम तक इलेक्टोरल बॉन्ड का पूरा डेटा चुनाव आयोग (EC) को सौंप दिया जाए। एसबीआई ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए मंगलवार शाम चुनाव आयोग को सारा चुनावी बॉन्ड का डेटा सौंप दिया था। जिसके बाद आज चुनाव आयोग ने इस जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय चुनाव आयोग ने आज अपनी वेबसाइट पर चुनावी बांड पर एसबीआई से प्राप्त डेटा को अपलोड किया है। एसबीआई से प्राप्त डेटा को आप इस लिंक पर जाके देख सकते हैं : https://www.eci.gov.in/candidate-politicparty

    इस पीडीएफ में देखें किसने खरीदे कितने इलेक्टोरल बॉन्ड 

    यहां क्लिक करके देखें पूरी लिस्ट 

    इस पीडीएफ में देखें किस पार्टी को मिला कितना चंदा

    यहां क्लिक करके देखें पूरी लिस्ट

    ये सभी कंपनी इस डेटा में हैं शामिल 

    चुनाव आयोग द्वारा अपलोड किए गए आंकड़ों के अनुसार, चुनावी बांड के खरीदारों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज में जो कंपनी शामिल है। उनके नाम इस प्रकार से हैं- मेघा इंजीनियरिंग, पीरामल एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, भारती एयरटेल, डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स, वेदांता लिमिटेड, अपोलो टायर्स, लक्ष्मी मित्तल, एडलवाइस, पीवीआर, केवेंटर, सुला वाइन, वेलस्पन, और सन फार्मा आदि शामिल हैं।

    इन पार्टियों को मिला चंदा 

    चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े में जो पार्टियां शामिल हैं उनमें हैं- डीएमके, जेडीएस, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, राजद, आप, एसपी को भी चुनावी बांड के जरिए चंदा मिला है। वहीं इनके अलावा चुनावी बांड के माध्यम से धन प्राप्त करने वालों में भाजपा, कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, बीआरएस, शिव सेना, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस शामिल हैं।

    SC ने चुनावी बांड का ब्योरा सार्वजनिक करने का दिया था आदेश

    उल्लेखनीय है कि पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 15 फरवरी को दिए ऐतिहासिक फैसले में केंद्र सरकार की चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक बताते हुए खत्म कर दिया था और चुनाव आयोग को चंदादाताओं, उनके द्वारा दिए गए चंदे और चंदा पाने वालों का ब्योरा उजागर करने का निर्देश दिया था। वहीं,आपको यह बता दें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने सुप्रीम कोर्ट से चुनावी बांड का ब्योरा सार्वजनिक करने के लिए 30 जून तक का समय मांगा था। जिस आवेदन को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- चुनाव आयुक्त बनाए गए ज्ञानेश कुमार और सुखविंदर संधू, सरकार ने नियुक्ति को लेकर जारी की अधिसूचना