Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयुक्त अशोक लवासा होंगे एशियाई विकास बैंक के वाइस प्रेसीडेंट, कार्यकाल पूरा होने से पहले देंगे इस्तीफा

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jul 2020 07:16 PM (IST)

    अशोक लवासा ऐसे दूसरे चुनाव आयुक्त होंगे जो अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा देंगे।

    चुनाव आयुक्त अशोक लवासा होंगे एशियाई विकास बैंक के वाइस प्रेसीडेंट, कार्यकाल पूरा होने से पहले देंगे इस्तीफा

    नई दिल्ली, प्रेट्र। चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को बुधवार को फिलीपींस स्थित एशियाई विकास बैंक (ADB) का नया वाइस प्रेसीडेंट नामित किया गया। वह यह पद चुनाव आयोग से इस्तीफा देकर ही संभाल सकते हैं। वैसे वह अक्टूबर, 2022 में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के पद से सेवानिवृत्त होते। लवासा ऐसे दूसरे चुनाव आयुक्त होंगे जो अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ने एक बयान में बताया कि एडीबी ने प्राइवेट सेक्टर ऑपरेशंस एंड पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के लिए अशोक लवासा को वाइस प्रेसीडेंट नियुक्त किया है। वह दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 31 अगस्त को खत्म होगा। सूत्रों ने बताया कि वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर उनकी नियुक्ति सरकार की सिफारिश पर की गई है। एडीबी की कार्यप्रणाली से वाकिफ लोगों का कहना है कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय संस्था नियुक्त किए जा रहे व्यक्ति की सहमति हासिल किए बिना नियुक्ति की घोषणा नहीं करती। लवासा से पहले 1973 में सीईसी नागेंद्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था जब वह हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में जज नियुक्ति हुए थे।

    लवासा अगर एडीबी में नियुक्त नहीं होते तो अगले साल अप्रैल में सीईसी बनते और उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, गोवा और अन्य राज्यों में चुनाव कराए जाते। मालूम हो कि 2019 चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को आचार संहिता उल्लंघन मामले में क्लीन चिट देने को लेकर असहमति जताने पर लवासा चर्चा में आए थे।