Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EC Visit: राजस्थान और तेलंगाना का दौरा करेगा चुनाव आयोग, दोनों राज्यों में तैयारियों का लेगा जायजा

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 01:13 PM (IST)

    Election Commission Visit राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव आयोग इन दोनों चुनावी राज्यों का दौरा करेंगे। चुनाव आयोग शुक्रवार से राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर होगा। वहीं 3 अक्टूबर से तीन दिनों के लिए चुनाव आयोग तेलंगाना में रहेगा। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि चुनाव आयोग चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यों का दौरा कर रहे हैं।

    Hero Image
    राजस्थान और तेलंगाना का दौरा करेगा चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। आगामी चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्यों में तैयारियों को लेकर जायजा लेने के लिए दौरा कर रहा है। चुनावी राज्य में तैयारियों का आकलन करने के लिए शुक्रवार से राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडे और अरुण गोयल शुक्रवार को जयपुर में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।इसके बाद आयोग राजस्थान पुलिस, आयकर, उत्पाद शुल्क, परिवहन, वाणिज्यिक कर विभाग, रेलवे और एयरपोर्ट आदि के नोडल अधिकारियों से चर्चा करेगा।

    30 अगस्त को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और केंद्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारियों द्वारा चुनाव की तैयारियों पर एक प्रस्तुति भी दी जाएगी।

    3 अक्टूबर से तेलंगाना के दौरे पर रहेगा चुनाव आयोग 

    आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि चुनाव आयोग चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 3 अक्टूबर से तीन दिनों के लिए तेलंगाना में रहेगा। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव वाले पांच राज्यों में से आखिरी दो राज्यों के दौरे के बाद चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

    नवंबर-दिसंबर में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

    मिजोरम की विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को हो रहा समाप्त

    मिजोरम की विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। वहीं वर्तमान में पूर्वोत्तर राज्य में मिज़ो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है।

    तेलंगाना में जहां भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का शासन है, वहीं मध्य प्रदेश में भाजपा का शासन है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Polls: राजस्थान में PM मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, विधायक दल में होगा सीएम का फैसला

    यह भी पढ़ें-  CG Election 2023: चुनाव से पहले धान की खरीद पर मचा तगड़ा घमासान, BJP-Congress के बीच जुबानी जंग तेज