Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग को फरवरी में ही मिल जाएगा नई प्रक्रिया के तहत आयुक्त, अनूप चंद्र पांडेय का इसी महीने हो रहा कार्यकाल खत्म

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 10:22 PM (IST)

    मौजूदा दो चुनाव आयुक्तों में से एक अनूप चंद्र पांडेय का कार्यकाल 14 फरवरी को खत्म हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने नए आयुक्त की नियुक्ति को लेकर पहले से ही तैयारी तेज कर दी है। चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की नई प्रक्रिया को हाल ही में संसद से मंजूरी मिली है। इसके तहत पीएम की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय कमेटी ही अब इसके चयन से जुड़ा फैसला ले सकेगी।

    Hero Image
    मौजूदा दो चुनाव आयुक्तों में से एक अनूप चंद्र पांडेय का कार्यकाल 14 फरवरी को खत्म हो रहा।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए तय नए नियम के तहत पहली नियुक्ति जलद होगी। मौजूदा दो चुनाव आयुक्तों में से एक अनूप चंद्र पांडेय का कार्यकाल 14 फरवरी को खत्म हो रहा है।

    इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने नए आयुक्त की नियुक्ति को लेकर पहले से ही तैयारी तेज कर दी है। चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की नई प्रक्रिया को हाल ही में संसद से मंजूरी मिली है।

    पीएम के अतिरिक्त दो सदस्य होंगे

    इसके तहत पीएम की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय कमेटी ही अब इसके चयन से जुड़ा फैसला ले सकेगी। जिसमें पीएम के अतिरिक्त दो सदस्य होंगे। इनमें एक लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता व दूसरा पीएम द्वारा नामित कोई केंद्रीय मंत्री होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट सचिव की अगुवाई में काम करेगी कमेठी

    सूत्रों की मानें तो इसे लेकर सरकार की ओर से जल्द ही सर्च कमेटी का गठन हो जाएगा। जो कैबिनेट सचिव की अगुवाई में काम करेगी। जो इससे जुड़ी रिपोर्ट पीएम की अगुवाई वाली चयन समिति को देगी। इस बीच आम चुनाव के ऐलान को लेकर जो अटकलें जा रही है, वह पिछले आम चुनाव के ट्रेंड के आधार पर है। जिसमें चुनाव की ऐलान 10 मार्च को किया गया था। जानकारों की मानें तो ऐसे में इस बार यह चुनाव इसी तारीख के आसपास होगा।

    यह भी पढ़ें: 'अयोध्‍या से राजकुमार निकले, जब शबरी और निषाद का सानिध्‍य मिला तब...', पीएम बोले आदिवासियों के लिए कही यह बात