Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी के 'वोट चोरी' आरोप का जवाब दे सकता है चुनाव आयोग, कल दोपहर 3 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:40 PM (IST)

    ईसीआई 17 अगस्त 2025 को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों पर आयोग अपना पक्ष रख सकता है। साथ ही बिहार एसआईआर को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं और अपडेट भी दे सकता है।

    Hero Image
    इलेक्शन कमीशन कल करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों के बीच भारत निर्वाचन आयोग 17 अगस्त, 2025 को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. इस बात की जानकारी ईसीआई के मीडिया महानिदेशक ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पीसी के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारी महत्वपूर्ण घोषणाएं और अपडेट शेयर कर सकते हैं। ये घोषणाएं बिहार एसआईआर, आगामी चुनाव और मतदाता सूची संशोधन को लेकर हो सकती हैं। इसके अलावा, वोट चोरी के आरोपों से घिरा चुनाव आयोग इस पर भी अपनी स्थिति साफ कर सकता है।

    राहुल गांधी ने लगाए वोट चोरी के आरोप

    दरअसल, चुनाव आयोग की ये पीसी ऐसे समय पर होने वाली है, जब विपक्षी दलों खासकर, कांग्रेस के राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में कथित धांधली और वोट चोरी के आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने चुनाव की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं।

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मृत मतदाताओं से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मुलाकात के लिए चुनाव आयोग को क्रेडिट दिया।

    एक्स पर क्लिप पोस्ट करते हुए गांधी ने लिखा, "जिंदगी में मेरे कई दिलचस्प अनुभव रहे हैं, लेकिन कभी 'मृत लोगों' के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला। इस अनोखे अनुभव के लिए चुनाव आयोग का शुक्रिया!"

    (न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें: 'ये चुनाव कर्मचारियों पर सीधा हमला', राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाले आरोप पर EC की फटकार; कहा- पहले सबूत दीजिए