Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में चल रहे SIR का जायजा लेने पहुंचेगी चुनाव आयोग की टीम, इन इलाकों का करेगी दौरा

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 11:46 PM (IST)

    बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रगति का जायजा लेने चुनाव आयोग की उच्च स्तरीय टीम 18 नवंबर को कोलकाता आ रही है। टीम में उपचुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती, उप सचिव अभिनव अग्रवाल, प्रधान सचिव एसबी जोशी व मलय मल्लिक शामिल हैं। बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।

    Hero Image

    एसआइआर का जायजा लेने 18 नवंबर को कोलकाता पहुंच रही चुनाव आयोग की टीम (सांकेतिक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रगति का जायजा लेने चुनाव आयोग की उच्च स्तरीय टीम 18 नवंबर को कोलकाता आ रही है।

    टीम में उपचुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती, उप सचिव अभिनव अग्रवाल, प्रधान सचिव एसबी जोशी व मलय मल्लिक शामिल हैं। बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।

    सीईओ कार्यालय ने बताया कि दौरे में टीम कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, नदिया, मालदा व मुर्शिदाबाद जिलों में एसआइआर की प्रगति की समीक्षा करेगी।

    टीम कोलकाता उत्तर व दक्षिण व दक्षिण 24 परगना जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों व चुनाव पंजीकरण अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी।

    बंगाल में शनिवार शाम 6 बजे तक 7.55 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्रों के वितरण का काम पूरा हो चुका है, जो लगभग 98.50 प्रतिशत है। मालूम हो कि अक्टूबर, 2025 की सूची के अनुसार बंगाल में मतदाताओं की कुल संख्या 7,66,37,529 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें