NCP शरदचंद्र पवार को मिला नया चुनाव चिह्न 'तुतारी', निर्वाचन आयोग ने किया आवंटित
भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India) ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (Nationalist Congress Party-Sharadchandra Pawar) को नया चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है। चुनाव आयोग ने पार्टी को तुतारी (तुरहा बजाते हुए एक व्यक्ति) आवंटित किया है। मालूम हो कि तुतारी एक तरह का पारंपरिक वाद्य यंत्र है। इससे पहले आयोग ने अजित पवार गुट को राकांपा का असली उत्तराधिकारी माना था।

एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार गुट को चुनाव आयोग से नई पहचान मिल गई है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (Nationalist Congress Party-Sharadchandra Pawar) को नया चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया। चुनाव आयोग ने पार्टी को तुतारी (तुरहा बजाते हुए एक व्यक्ति) आवंटित किया है। मालूम हो कि तुतारी एक तरह का पारंपरिक वाद्य यंत्र है।
पिछले साल विभाजित हुई थी पार्टी
मालूम हो कि शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पिछले साल दो खेमों में बंट गई थी। जुलाई, 2023 में शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने आठ अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल हो गए थे। वहीं, लंबे समय से जारी बयान बाजी और उठापठक के बीच चुनाव आयोग ने डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का नाम और 'घड़ी' चिह्न दे दिया था।
Election Commission of India allotted 'Man blowing Turha' symbol to Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar pic.twitter.com/RUB81OfV0i
— ANI (@ANI) February 22, 2024
पार्टी ने क्या कहा?
वहीं, चुनाव आयोग से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार को नया सिबल मिलने के बाद पार्टी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। पार्टी ने एक चुनाव चिह्न पर एक कविता भी शेयर करते हुए लिखा- मुझे एक तुरही दो, मैं अपनी आत्मा से फूंक मारूंगा...।
"एक तुतारी द्या मज आणुनि
— Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar (@NCPspeaks) February 22, 2024
फुंकिन मी जी स्वप्राणाने
भेदुनि टाकिन सगळी गगने
दीर्घ जिच्या त्या किंकाळीने
अशी तुतारी द्या मजलागुनी!"
“महाराष्ट्राच्या इतिहासात छत्रपती शिवरायांच्या शौर्यानं ज्या तुतारीने दिल्लीच्या तख्ताच्याही कानठळ्या बसवल्या होत्या, तीच 'तुतारी' आज निवडणूक चिन्ह… pic.twitter.com/LsgvjlWzuN
पार्टी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में दिल्ली की राजगद्दी के कान खड़े करने वाले छत्रपति शिवाजी का शौर्य आज 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरद चंद्र पवार' के लिए गौरव की बात है। छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराष्ट्र के आदर्श, फुले, शाहू, अम्बेडकर के प्रगतिशील विचारों वाले आदरणीय श्री यही 'तुतारी' एक बार फिर शरद चंद्र पवार साहब के साथ मिलकर दिल्ली की गद्दी हिलाने का बिगुल बजाने को तैयार है!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।