अब 15 दिनों के भीतर मिलेगा मतदाता पहचान पत्र, EC ने शुरू की नई प्रणाली; SMS के जरिए दी जाएगी जानकारी
चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को अपडेट करने के बाद 15 दिनों के भीतर मतदाता तक पहुंचाने की नई प्रक्रिया शुरू की है। अब मतदाता फोटो पहचान पत्र बनने से लेकर डाक विभाग के जरिए मतदाता तक पहुंचने तक हर चरण की रियल-टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी द्वारा कार्ड जारी करने के बाद SMS के माध्यम से मतदाता को जानकारी दी जाएगी।
पीटीआई, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि उसने एक नई प्रक्रिया शुरू की है, जिससे मतदाता पहचान पत्र अब मतदाता सूची में अपडेट (नया नामांकन या किसी जानकारी में बदलाव) के 15 दिनों के भीतर मतदाता को भेज दिया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मतदाता पहचान पत्र पहुंचने में एक महीने से ज्यादा का समय लग जाता है। आयोग ने कहा कि नई प्रणाली के तहत मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआइसी) बनने से लेकर डाक विभाग के जरिए मतदाता तक पहुंचने तक हर चरण की रियल-टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी।
SMS के जरिए मतदाता को दी जाएगी जानकारी
यह प्रक्रिया निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा कार्ड जनरेट किए जाने के बाद से शुरू होगी। चुनाव आयोग ने बताया कि इसके साथ ही हर चरण में मतदाता को संदेश (एसएमएस) के जरिए जानकारी दी जाएगी, ताकि उन्हें अपने मतदाता कार्ड की स्थिति का पता चलता रहे।
अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग ने हाल ही में ईसीआईनेट प्लेटफार्म का शुभारंभ किया है, जिस पर एक विशेष आइटी माड्यूल तैयार किया गया है। यह नया प्लेटफार्म पुरानी प्रक्रिया की जगह लेगा और काम करने की प्रक्रिया को आसान व तेज बनाएगा। पूरी प्रणाली का पुनर्गठन किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने बताया कि डाक विभाग का एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (एपीआइ) ईसीआइनेट से जोड़ा जाएगा, ताकि मतदाता पहचान पत्र सुचारू रूप से पहुंचाया जा सके। इस पहल का मकसद सेवाओं की गुणवत्ता और डाटा की सुरक्षा बनाए रखना है। आयोग ने बताया कि पिछले चार महीनों में मतदाताओं के हित में कई नई पहल की गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।