Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकनाथ शिंदे का X अकाउंट हैक, पोस्ट की गई पाकिस्तान और तुर्किए के झंडे की तस्वीरें

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 12:02 PM (IST)

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का एक्स अकाउंट हैक हो गया। हैकर्स ने अकाउंट से पाकिस्तान और तुर्की के झंडों की तस्वीरें पोस्ट कीं जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हैकरों ने झंडों की तस्वीरों के साथ लाइव स्ट्रीमिंग भी की। घटना की जानकारी मिलते ही साइबर अपराध पुलिस को सूचित किया गया और उपमुख्यमंत्री के एक्स हैंडल की टीम ने अकाउंट को तुरंत रिकवर कर लिया।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का एक्स अकाउंट हैक। (फाइल फोटो: PTI)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का एक्स अकाउंट कुछ देर के लिए हैकर्स ने हैक कर लिया। इतना ही नहीं, डिप्टी सीएम के आधिकारिक अकाउंट से पाकिस्तान और तुर्की के झंडों की तस्वीरें पोस्ट की गईं। इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान हैकरों ने दोनों देशों के झंडे की तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ लाइव स्ट्रीमिंग। वह भी उन्होंने यह उस दिन किया, जब रविवार को भारत और पाकिस्तान एशिया कप में अपना दूसरा मैच खेलने वाले हैं।

    तुरंत रिकवर किया गया अकाउंट

    इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि अकाउंट हैक होने की जानकारी तुंरत साइबर अपराध पुलिस को दी गई। उपमुख्यमंत्री के एक्स हैंड की प्रभारी हमारी टीम ने बाद में अकाउंट को फिर से रिकवर कर लिया गया है।