Assam: बांग्लादेशी आतंकी संगठन के आठ सदस्य 10 दिन की पुलिस हिरासत में, नए राज आ सकते हैं बाहर
गुवाहाटी की एक अदालत ने अन्सरुल्ला बांग्ला टीम (एबीटी) के आठ सदस्यों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। असम में एसटीएफ द्वारा गुरुवार को भारत में अल-कायदा आतंकी संगठन से संबंधित एबीटी के इन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। एसटीएफ के आइजीपी पार्था सारथी महंता ने बताया कि गुरुवार को गिरफ्तार किए गए सभी आठ आरोपितों को अदालत में पेश किया गया।
एएनआई, गुवाहाटी। गुवाहाटी की एक अदालत ने अन्सरुल्ला बांग्ला टीम (एबीटी) के आठ सदस्यों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। असम में एसटीएफ द्वारा गुरुवार को भारत में अल-कायदा आतंकी संगठन से संबंधित एबीटी के इन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।
सभी आठ आरोपितों को अदालत में पेश किया गया
एसटीएफ के आइजीपी पार्था सारथी महंता ने बताया कि गुरुवार को गिरफ्तार किए गए सभी आठ आरोपितों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। हमनें उनके पास से चार पेन ड्राइव और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं और इनकी जांच की जा रही है।
इनमें से एक बांग्लादेशी नागरिक है, जिसकी पहचान 36 वर्षीय मोहम्मद साद राडी उर्फ शाब शेख के रूप हुई है। बांग्लादेश के राजशाही का रहने वाला राडी नवंबर 2024 में भारत में घुसा और उसका मकसद अपनी नापाक विचारधारा फैलाने के साथ स्लीपर सेल विकसित करना था।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।