Bengal: मुर्गी की मौत का बदला लेने के लिए आठ कुत्तों को दिया जहर, तीन की मौत
बंगाल के आसनसोल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने अपनी मुर्गी की मौत का बदला लेने के लिए आठ निर्दोष कुत्तों को जहर देकर मारने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार एक आवारा कुत्ते ने युवक विकास मंडल की मुर्गी को मार दिया था जिसके बाद गुस्से में आकर विकास ने कुत्तों को जहर देने की योजना बनाई।
जागरण संवाददाता, बर्नपुर। बंगाल के आसनसोल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मुर्गी की मौत का बदला लेने के लिए आठ निर्दोष कुत्तों को जहर देकर मारने का प्रयास किया।
तीन कुत्तों की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार, एक आवारा कुत्ते ने युवक विकास मंडल की मुर्गी को मार दिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर विकास ने कुत्तों को जहर देने की योजना बनाई। शुक्रवार की रात, विकास ने जहर मिलाकर कुत्तों को खाना खिलाया, जिसके परिणामस्वरूप तीन कुत्तों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य कुत्तों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि तीन कुत्ते लापता हैं।
विकास ने बदले की भावना से यह कृत्य किया
घटना की जानकारी स्थानीय पशु प्रेमी सुमित ने हीरापुर थाने और आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त को दी है। सुमित ने आरोप लगाया है कि विकास ने बदले की भावना से यह कृत्य किया। उन्होंने बताया कि विकास ने पहले ही धमकी दी थी कि वह सभी कुत्तों को खत्म कर देगा।
घटना के बाद, आक्रोशित पशु प्रेमियों ने हीरापुर थाना का घेराव किया और आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। हीरापुर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।