Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COP-28 में पर्यावरण सुरक्षा की फंडिंग पर स्पष्ट रोडमैप की होगी कोशिश, पीएम मोदी UAE के लिए हुए रवाना

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 09:56 PM (IST)

    पर्यावरण संरक्षण पर UN की तरफ से आयोजित कांफ्रेंस ऑफ द पार्टीज(काप)-28 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार देर रात पीएम नरेन्द्र मोदी दुबई पहुंच गये।मोदी वहां सिर्फ शुक्रवार देर शाम तक ही रहेंगे लेकिन इस दौरान वह काप-28 की शीर्षस्तरीय आरंभिक सत्र में हिस्सा लेंगे और इससे जुड़े तीन अलग-अलग सत्रों में भारत का पक्ष रखेंगे।इसके अलावा प्रधानमंत्री वहां आठ वैश्विक नेताओं से भी द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।

    Hero Image
    दुबई में काप-28 की बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी होंगे शामिल (फाइल फ़ोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। शुक्रवार (01 दिसंबर, 2023) को दुबई में काप-28 की बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी पर्यावरण सुरक्षा की फंडिंग पर स्पष्ट रोडमैप बनाने का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाएंगे। पर्यावरण संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आयोजित कांफ्रेंस ऑफ द पार्टीज (काप)-28 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार देर रात पीएम नरेन्द्र मोदी दुबई पहुंच गये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी वहां सिर्फ शुक्रवार देर शाम तक ही रहेंगे लेकिन इस दौरान वह काप-28 की शीर्षस्तरीय आरंभिक सत्र में हिस्सा लेंगे और इससे जुड़े तीन अलग-अलग सत्रों में भारत का पक्ष रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री वहां आठ वैश्विक नेताओं से भी द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। दुबई जाने से पहले जारी बयान में पीएम मोदी ने कहा है कि, “भारत विकासशील देशों को पर्यावरण सुरक्षा करने और तकनीक हस्तांतरण के लिए पूरा सहयोग देने का पक्षधर है।

    भारत हमेशा से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो कहा है वह करके दिखाया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत की अगुवाई में जी-20 बैठक में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो घोषणाएं की गई हैं उन्हें इस बारे में जो सहमति बनी है उसे काप-28 में आगे बढ़ाया जाएगा।''

    PM मोदी तीसरी बार इस महत्वपूर्ण वैश्विक बैठक में लेंगे भाग 

    दुबई में काप-28 की शीर्षस्तरीय बैठक के अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक राशि जुटाने, पर्यावरण अनुकूल काम करने के लिए फंड उपलब्ध कराने और उद्योगों को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए गठित देशों (लीडआइटी) की अलग अलग बैठकों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी तीसरी बार इस महत्वपूर्ण वैश्विक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इसके पहले वर्ष 2015 में उन्होंने पेरिस में और वर्ष 2021 में ग्लासगो (ब्रिटेन) में हिस्सा लिया था। उक्त दोनों बैठकों में मोदी ने भारत की तरफ से बहुत ही उपयोगी प्रस्ताव रखे थे।

    वर्ष 2070 तक कार्बन न्यूट्रल बनाने की घोषणा की गई 

    ग्लासगो में पीएम मोदी ने भारत को वर्ष 2070 तक कार्बन न्यूट्रल बनाने की घोषणा की थी। मोदी ने कहा है कि, “काप-28 की बैठक में पेरिस समझौते के लिए गये फैसलों के अनुपालन पर विचार होना चाहिए। यह जरूरी है कि विकासशील देशों के लिए जरूरी पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी वित्त पोषण के लिए मदद की जाए।'' विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने भी बताया कि हम चाहेंगे कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी वित्त सुविधा देने को लेकर एक साफ रोडमैप बनाई जाए।

    यह भी पढ़ें- Chhattisgarh exit poll results 2023: छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार? खिलेगा कमल या दिखेगा हाथ का कमाल? एग्जिट पोल के बाद मची खलबली