Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा मंत्री प्रधान का एलान, देश में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को 11 हजार केंद्रों पर होगी आयोजित

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jul 2021 02:32 AM (IST)

    जेईई मेंस और नीट के बाद शिक्षा मंत्रालय ने नवोदय विद्यालय की छठवीं कक्षा में दाखिले के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 की प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा की तारीख ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश के सभी नवोदय विद्यालयों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है

    नई दिल्ली, ब्यूरो। जेईई मेंस और नीट के बाद शिक्षा मंत्रालय ने नवोदय विद्यालय की छठवीं कक्षा में दाखिले के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 की प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा की तारीख का भी एलान कर दिया है। यह परीक्षा 11 अगस्त को देश भर के 11 हजार से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के सभी नवोदय विद्यालयों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है

    मौजूदा समय में देश के लगभग सभी जिलों में एक नवोदय विद्यालय है। खास बात यह है कि नवोदय विद्यालयों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के जरिए लिया जाता है। यह विद्यालय आवासीय होते हैं।

    कोरोना संकट के चलते परीक्षा का आयोजन टलता रहा 

    कोरोना संकट के चलते अब तक इस परीक्षा का आयोजन टलता रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण की स्थिति को सामान्य होते देख शिक्षा मंत्रालय ने इसकी तारीख का एलान कर दिया है।

    शिक्षा मंत्री प्रधान ने प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित कर कोरोना प्रोटोकाल के निर्देशों का हो पालन

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने ट्वीट कर प्रवेश परीक्षा से जुड़ी तारीख की जानकारी दी है। साथ ही परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ख्याल रखने के भी निर्देश दिए हैं।

    प्रवेश परीक्षा के जरिए 47,320 बच्चों का छठवीं कक्षा में होगा दाखिला

    नवोदय विद्यालयों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के जरिए कुल 47,320 बच्चों का छठवीं कक्षा में दाखिले के लिए चयन किया जाता है।