Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramesh Pokhriyal Health Updates: फिर से बिगड़ी शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत, एम्स में कराए गए भर्ती

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jun 2021 12:47 PM (IST)

    Ramesh Pokhriyal Health Updates केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियो ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पहले हुए कोरोना के कॉप्लीकेशन के चलते उन्हें भर्ती किया गया है।

    Hero Image
    फिर से बिगड़ी शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत, एम्स में भर्ती

    नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पहले हुए कोरोना के कॉप्लीकेशन के चलते उन्हें भर्ती किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 अप्रैल को हुए थे कोरोना संक्रमित

    बता दें कि शिक्षा मंत्री निशंक ने 21 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरे संपर्क में आए सभी लोग कोरोना टेस्ट करवाएं। मंत्री ने कहा था कि मंत्रालय का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहेगा। 61 वर्षीय मंत्री कई दिनों तक चले इलाज के बाद वह रिकवर हुए थे, लेकिन एक बार फिर से उन्हें पोस्ट कोविड जटिलताओं से जूझना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब पोस्ट कोविड खतरों को लेकर चिंताएं जताई जा रही है। क्योंकि कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोग शारीरिक स्थिलता, मानसिक बीमारियों, फेफड़ों एवं दिल संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं।

    12वीं की परीक्षा को लेकर आज होने वाली घोषणा टल सकती है!

    माना जा रहा है कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अचानक से तबीयत बिगड़ने से 12वीं की परीक्षा को लेकर आज होने वाली घोषणा भी टल सकती है।