Move to Jagran APP

एडिटर गिल्ड के सदस्यों ने मणिपुर में दर्ज FIR पर कार्रवाई से मांगी सुरक्षा, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई पर सहमत

Manipur Violenceमणिपुर में पिछले दिनों हिंसा ने राज्य में भारी तबाही मचाई। एडिटर्स गिल्ड ने हाल ही में दावा किया था कि मणिपुर में जातीय हिंसा पर मीडिया की रिपोर्टें एकतरफा थीं। जिसके बाद राज्य में एडिटर्स गिल्ड के ऊपर दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।इन मामलों में दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई को लेके सहमत हो गया है।

By AgencyEdited By: Babli KumariPublished: Wed, 06 Sep 2023 12:05 PM (IST)Updated: Wed, 06 Sep 2023 12:05 PM (IST)
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की याचिका पर सुनवाई के लिए तयार हुआ सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editor Guild of India) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत की खबर मिली है। उच्चतम न्यायालय बुधवार को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की उस याचिका पर दिन में सुनवाई करने पर सहमत हो गया जिसमें उसने अपने कुछ सदस्यों के खिलाफ मणिपुर में दर्ज दो प्राथमिकियों में दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की है।

loksabha election banner

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए उल्लेख किया गया था। सीजेआई ने गिल्ड के लिए मामले का उल्लेख करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान से कहा, "हम मामला स्वीकार होने के बाद इस पर सुनवाई करेंगे।" दीवान ने कहा कि मणिपुर में गिल्ड सदस्यों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और वे इन मामलों में दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 4 सितंबर को कहा था कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और तीन सदस्यों के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और उन पर राज्य में "संघर्ष भड़काने" की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।

मानहानि के अतिरिक्त आरोप के साथ गिल्ड के चार सदस्यों के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।

सीएम बिरेन सिंह ने एडिटर्स गिल्ड के सदस्यों को दी चेतावनी

सीएम एन बीरेन सिंह ने एडिटर्स गिल्ड (Editors Guild) के सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा, "मैं एडिटर्स गिल्ड के सदस्यों को भी चेतावनी देता हूं, अगर आप कुछ करना चाह रहे हैं, तो मौके पर जाएं, जमीनी हकीकत देखें, सभी समुदायों के प्रतिनिधियों से मिलें और फिर जो मिलें, सिर्फ उसे प्रकाशित करें।"

गिल्ड ने शनिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में, राज्य में इंटरनेट प्रतिबंध को मीडिया रिपोर्टों के लिए हानिकारक बताया था, कुछ मीडिया आउटलेट्स द्वारा एकतरफा रिपोर्टिंग की आलोचना की थी और दावा किया था कि ऐसे संकेत हैं कि राज्य का नेतृत्व "बदल गया है" पक्षपातपूर्ण" संघर्ष समय के दौरान।

आपको बता दें कि जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है उनमें एडिटर्स गिल्ड की अध्यक्ष सीमा मुस्तफा और तीन सदस्य हैं जिनके नाम हैं- सीमा गुहा, भारत भूषण तथा संजय कपूर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Assam: असम में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, हादसे में 7 लोगों की मौत और 12 अन्य लोग घायल

यह भी पढ़ें- Telangana News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर 7 सितंबर को कामारेड्डी बीआरएस नेताओं के साथ करेंगे बैठक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.