टेरर फंडिंग के मामले में ED ने की कार्रवाई, आतंकियों के सहयोगी राजू खान की संपत्ति कुर्क
ईडी ने इंडियन मुजाहिदीन और सिमी के सदस्यों को पाकिस्तान से आई राशि पहुंचाने के आरोप में चार वर्ष पहले 2021 में बंगाल से गिरफ्तार राजू खान की 6.34 लाख रुपये की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई रायपुर के खमतराई थाने में दर्ज एफआइआर के आधार पर की गई। राजू खान ने फंडिंग के खेल में खुद को भी लाभ से वंचित नहीं रखा।

राज्य ब्यूरो,रायपुर। ईडी ने इंडियन मुजाहिदीन और सिमी के सदस्यों को पाकिस्तान से आई राशि पहुंचाने के आरोप में चार वर्ष पहले 2021 में बंगाल से गिरफ्तार राजू खान की 6.34 लाख रुपये की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई रायपुर के खमतराई थाने में दर्ज एफआइआर के आधार पर की गई।
पाकिस्तान के खालिद के निर्देश पर बैंक खातों में जमा होता था
आरोप है कि भारत में कुछ अज्ञात व्यक्तियों से पैसा पाकिस्तान के खालिद के निर्देश पर बैंक खातों में जमा होता था। इसके बाद रकम जुबैर हुसैन, आयशा बानो और राजू खान जैसे लोगों तक पहुंचाई जाती थी, जो प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हुए हैं।
राजू खान ने फंडिंग के खेल में खुद को भी लाभ से वंचित नहीं रखा और लगभग 13 प्रतिशत यानी 6.34 लाख रुपये कमीशन के रूप में रख लिए। जांच में स्पष्ट हुआ कि राजू खान नेटवर्क का मुख्य माध्यम था। उसके खाते में कुल 48.82 लाख रुपये जमा हुए, जिसमें से 42.47 लाख रुपये उसने आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों तक पहुंचाए।
350 करोड़ के डीएमएफ घोटाले में ईडी ने जब्त किए चार करोड़ रुपये नकद
ईडी ने छत्तीसगढ़ के 350 करोड़ रुपये के डीएमएफ घोटाले में चार करोड़ रुपये नकद, 10 किलो चांदी के जेवर, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं। तीन सितंबर को ठेकेदारों और कृषि कारोबारियों के 28 ठिकानों पर छापे मारे गए थे।
जांच में पता चला कि विभिन्न जिलों के डीएमएफ फंड का दुरुपयोग बीज निगम के माध्यम से किया गया। अधिकारियों की मिलीभगत से विक्रेताओं को कृषि उपकरणों की आपूर्ति का कार्य सौंपा गया।
भू कारोबारी के घर से तीन करोड़ रुपये नकद और 10 करोड़ के जेवरात जब्त
ईडी ने जयपुर में 150 करोड़ रुपये से अधिक के जमीन घोटालों के मामले में भू कारोबारी ज्ञानचंद अग्रवाल और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर तीन दिन तक चली कार्रवाई में कई ठोस सबूत जुटाए हैं। जांच में स्पष्ट हुआ है कि ज्ञानचंद ने जयपुर में तीन सौ से अधिक लोगों को जमीन देने के नाम पर ठगा है। अग्रवाल ने लोगों से पैसे लेकर उन्हें जमीन का कब्जा नहीं दिया।
मेटल डिटेक्टर से मिली तिजोरी
ईडी की छापेमारी में यह भी सामने आया कि अग्रवाल और उसके सहयोगियों ने जमीन घोटालों से अर्जित धन को विदेश में निवेश किया है। ईडी के अनुसार छापे के दौरान कारोबारी के घर से तीन करोड़ रुपये नकद और 10 करोड़ के जेवरात जब्त किए गए हैं। एक कमरे में छिपी तिजोरी का पता मेटल डिटेक्टर से चला, जिसे तोड़कर नकदी और जेवरात की जांच की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।