भाजपा कार्यकर्ता ने राहुल गांधी की नागरिकता पर उठाया सवाल, अब ईडी ने उसे भेजा नोटिस
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच सत्ता की जंग में आदिवासी समुदाय की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है। यह समुदाय जिसके साथ चलता है सत्ता उसी को मिलती है। पिछले दो दशक से आदिवासी समुदाय भाजपा के साथ है अलबत्ता 2018 में कांग्रेस की ओर आदिवासी समाज का झुकाव होने से कमल नाथ को सरकार में आने का मौका जरूर मिल गया था।

पीटीआई, नई दिल्ली। ईडी ने कर्नाटक भाजपा के एक कार्यकर्ता को तलब किया है, जिसने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं।
सुबूतों और दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया
एस विग्नेश शिशिर नामक व्यक्ति को नौ सितंबर को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। उसे विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के अनुसार मामले से संबंधित सभी सुबूतों और दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
ईडी ने कर्नाटक भाजपा के एक कार्यकर्ता को तलब किया
उन्होंने बताया कि इन आरोपों की जांच चल रही है। ईडी फेमा के तहत व्यक्तियों और कंपनियों द्वारा विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों की जांच करता है। इस मामले के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
भाजपा कार्यकर्ता ने उठाए थे सवाल
इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका में शिशिर ने दावा किया था कि उसके पास ब्रिटिश सरकार के कुछ दस्तावेज और ईमेल हैं, जो साबित करते हैं कि लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं। इस कारण वह भारत में चुनाव लड़ने के अयोग्य हैं।
शिशिर को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया था
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने 30 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा शिशिर को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया था। पीठ ने कहा था कि हम प्रथम दृष्टया इस बात से संतुष्ट हैं कि मामले पर विचार किए जाने की आवश्यकता है। याचिकाकर्ता एक बहुत शक्तिशाली व्यक्ति के खिलाफ मामला चला रहा है और उसे लगातार धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।