Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PNB Case: मेहुल चोकसी की पत्नी पर ED ने कसा शिकंजा, नए आरोपपत्र में चोकसी की पत्नी प्रीति का भी नाम

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 01:24 AM (IST)

    पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के सिलसिले में ईडी ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी उसकी पत्नी प्रीति और अन्य के खिलाफ नया आरोपपत्र दाखिल किया है। प् ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के सिलसिले में ईडी ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी और पत्नी प्रीति की फाइल फोटो

    मुंबई, प्रेट्र : 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के सिलसिले में ईडी ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी, उसकी पत्नी प्रीति और अन्य के खिलाफ नया आरोपपत्र दाखिल किया है। प्रीति के खिलाफ ईडी की यह पहली अभियोजन शिकायत है। उस पर अपराध में अपने पति की मदद करने का आरोप लगाया गया है। प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत ईडी (ED) ने मुंबई की विशेष अदालत में यह आरोपपत्र मार्च में प्रस्तुत किया था, लेकिन अदालत ने सोमवार को इसका संज्ञान लिया। चोकसी दंपती के अलावा जांच एजेंसी ने चोकसी की तीन कंपनियों- गीतांजलि जेम्स लिमिटेड, गिलि इंडिया लिमिटेड, नक्षत्र ब्रांड लिमिटेड और मुंबई में पीएनबी की ब्रांडी हाउस शाखा के सेवानिवृत्त उप-प्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी को नामित किया है। चोकसी के खिलाफ यह तीसरा आरोपपत्र है। पहला आरोपपत्र 2018 और दूसरा 2020 में दाखिल किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की अवैध गतिविधियों से अवगत थी प्रीति

    बता दें कि ईडी लंबे समय से प्रीति चोकसी की भूमिका की जांच कर रहा है क्योंकि वह दुबई, हांगकांग और अन्य देशों में कुछ संदिग्ध शेल कंपनियों को चलाने में शामिल थी और अपने पति की अवैध गतिविधियों से अवगत थी ईडी की तीसरी चार्जशीट के अनुसार, प्रीति चोकसी, जिसे प्रीति प्रद्योतकुमार कोठारी के नाम से भी जाना जाता है, संयुक्त अरब अमीरात में हिलिंगडन होल्डिंग्स लिमिटेड और चेरिंग क्रास होल्डिंग्स लिमिटेड सहित तीन कंपनियों की अंतिम लाभकारी मालिक थी।

    संयुक्त अरब अमीरात में करोड़ों की है संपत्ति 

    ईडी के आरोप पत्र के अनुसार प्रीति चोकसी पूरी तरह से जानती थी कि हिलिंगडन होल्डिंग्स लिमिटेड, गोल्डहाक डीएमसीसी और एशियन डायमंड ज्वैलरी यूएई कंपनियों का लाभकारी स्वामित्व और नियंत्रण मेहुल चोकसी के पास है। उन्होंने यूएई में संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए फर्मों को शामिल करने में उनकी मदद की। चार्जशीट में आगे बताया गया है कि जांच के दौरान, उन्हें समन जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने उनका सम्मान नहीं किया। चार्जशीट के अनुसार, कंपनी की संयुक्त अरब अमीरात में तीन संपत्तियां हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 5,100 वर्ग फुट से अधिक है, जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये से अधिक है। 

    चार्जशीट में चोकसी और उनकी तीन मूल कंपनियों - गीतांजलि, गिली और नक्षत्र से जुड़े अपराध की आय का उल्लेख किया गया है - जिसकी कीमत ₹6,097 करोड़ (लेटर्स आफ अंडरटेकिंग के लिए ₹3,011 करोड़ और विदेशी साख पत्र के लिए ₹3,086 करोड़) है।