जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली की नई आबकारी नीति में हुए घोटाले की मुख्य वजह होलसेलर को 12 फीसद का सुनिश्चित लाभ देने का प्रावधान दरअसल साउथ लाबी के कहने पर शामिल किया गया था। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के रिमांड एप्लीकेशन में ईडी ने इसके ठोस सबूत मिलने का दावा किया है।

साउथ लाबी ने बनाकर दिया था नोट

ईडी के अनुसार जिस नोट के आधार पर सिसोदिया ने अपने पीएस सी अरविंद को मत्रिमंडलीय समूह (जीओएम) की रिपोर्ट तैयार करने को कहा था, वह नोट उन्हें साउथ लाबी ने ही बनाकर दिया था।

मनीष सिसोदिया के निजी कंप्यूटर से मिला एक फाइल

ईडी की रिमांड एप्लीकेशन के अनुसार, मनीष सिसोदिया के निजी कंप्यूटर से एक फाइल को वापस निकाला गया, जिसका शीर्षक ''माई नोट आन जीओएम.डाक्स'' था। इस नोट को 15 मार्च 2021 को अंतिम बार अपडेट किया गया था। इस नोट में स्पष्ट रूप से होलसेलर को पांच फीसद लाभ देने का उल्लेख था। लेकिन सिसोदिया के आफिस के कंप्यूटर से 19 मार्च 2021 का एक नोट निकाला गया, जिसमें होलसेलर को 12 फीसद लाभ देने प्रावधान किया गया था। जबकि 15 से 19 मार्च के बीच न तो जीओएम की कोई बैठक हुई और न ही आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ कोई संपर्क किया गया।

मुख्यमंत्री और सत्येंद्र जैन थे मौजूद

डानिक्स सर्विस के अधिकारी सी अरविंद ने ईडी को दिये अपने बयान में बताया कि 15 से 19 मार्च के बीच सिसोदिया ने उन्हें मुख्यमंत्री के घर पर बुलाया था, जहां सिसोदिया, मुख्यमंत्री और सत्येंद्र जैन मौजूद थे। वहीं सिसोदिया ने उन्हें एक नोट सौंपा और उसके आधार पर जीओएम की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था। आफिस के कंप्यूटर से मिला 19 मार्च का नोट मनीष सिसोदिया के दिए नोट के आधार पर ही तैयार किया गया था।

ईडी को मिले सबूत

ईडी ने मनीष सिसोदिया को मिले नोट के स्त्रोत का भी पता लगाने का दावा किया है। उसके अनुसार, दरअसल 14 से 17 मार्च 2021 के बीच साउथ लाबी के सदस्य दिल्ली के ओबेराय होटल में ठहरे थे और 15-16 मार्च को उन्होंने ओबेराय होटल के बिजनेस सेंटर से 36 पेज के नोट का प्रिंट लिया था। ईडी को इसके सबूत भी मिल गए हैं।

साउथ लॉबी का है 30 फीसद हिस्सा

रिमांड एप्लीकेशन में ईडी ने कहा कि साउथ लाबी ने यह नोट मनीष सिसोदिया को दिया था, जिसे बाद में सिसोदिया ने अपने पीएस सी अरविंद को दिया। इसी नोट में पहली होलसेलर को 12 फीसद का लाभ सुनिश्चित करने की बात थी। साउथ लाबी में ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस एमएलसी के कविता भी शामिल हैं, जिन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए सोमवार को समन किया है। ईडी के अनुसार दिल्ली के कुल शराब कारोबार में 30 फीसद हिस्सा साउथ लॉबी का है।

Edited By: Sonu Gupta