Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु के मंत्री के ठिकानों पर ED का छापा, DMK बोली- 'वोट चोरी' के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:07 PM (IST)

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने तमिलनाडु के मंत्री आई पेरियासामी और उनके विधायक बेटे आइपी सेंथिल कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। डीएमके ने इस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वोट चोरी के मामलों से ध्यान भटकाने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है। पार्टी ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर झुकाया नहीं जा सकता है।

    Hero Image
    डीएमके मंत्री के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने शनिवार (16 अगस्त, 2025) को तमिलनाडु के मंत्री आई पेरियासामी और उनके विधायक बेटे आइपी सेंथिल कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की।

    डीएमके ने इस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वोट चोरी के मामलों से ध्यान भटकाने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है। पार्टी ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर झुकाया नहीं जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस मामले में ईडी ने की छापेमारी?

    पेरियासामी प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायत और पंचायत संघ मंत्री हैं। ईडी ने उनके और उनके बेटे के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया। बता दें कि पेरियासामी डिडिगुल जिले की अथूर विधानसभा सीट से डीएमके का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये छापे 2.1 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़े हैं।

    मनी लॉन्ड्रिंग की जांच मद्रास हाई कोर्ट के अप्रैल के आदेश पर शुरू हुई है, जिसमें डिडीगुल की एक विशेष अदालत ने मंत्री और उनके परिवार के खिलाफ आरोप तय करने का निर्देश दिया था।

    डीएमके ने बताया बदले की कार्रवाई

    डीएमके की वरिष्ठ नेता कनिमोझी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आयकर विभाग और ईडी जैसी केंद्रीय संस्थाएं भाजपा के हथियार के तौर पर विपक्ष के खिलाफ काम कर रही हैं। डीएमके ने अनेक चुनौतियां झेली हैं। किसी भी तरह की धौंस हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को डरा नहीं सकती है।

    डीएमके के संगठन सचिव आरएस भारती ने कहा कि पार्टी न तो ईडी से डरती है और न मोदी से। पार्टी इस मामले को वैध तरीके से चुनौती देगी।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें: 'फासीवादी है DMK...', साउथ एक्टर विजय ने MK स्टालिन के किस फैसले पर जताई आपत्ति?