अवैध सट्टेबाजी घोटाला मामले ईडी का ताबड़तोड़ एक्शन, बेंगलुरु से लेकर मुंबई तक छापामारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र उर्फ पप्पी से जुड़े अवैध सट्टेबाजी घोटाले के सिलसिले में चित्रदुर्ग जिले के चाल्लकेरे शहर में कई ठिकानों पर छापेमारी की। विधायक वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि वीरेंद्र और उनके सहयोगियों ने वेबसाइटों के माध्यम से दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी. वीरेंद्र उर्फ पप्पी से जुड़े अवैध सट्टेबाजी घोटाले के संबंध में ईडी ने शनिवार को चित्रदुर्ग जिले के चाल्लकेरे शहर में कई स्थानों पर छापे मारे। विधायक वीरेंद्र द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ये छापे मारे गए हैं।
वीरेंद्र को ईडी ने गिरफ्तार किया है। ईडी द्वारा अवैध सट्टेबाजी घोटाले की जांच में सामने आया है कि वीरेंद्र और उनके सहयोगियों ने वेबसाइटों से सिंगल गेटवे के माध्यम से दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई।
31 परिसरों में तलाशी ली गई
इससे पहले दो दो सितंबर को ईडी ने वीरेंद्र और अन्य के खिलाफ अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी में जनता को धोखा देने के मामले में बेंगलुरु और चाल्लकेरे में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। चल्लेकेरे, बेंगलुरु, पणजी, गंगटोक, जोधपुर, हुबली और मुंबई में 31 परिसरों में तलाशी ली गई।
जांच में सामने आया है कि आरोपित कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों का संचालन कर रहा है, जिनके नाम किंग567, राजा567, लायन567 आदि हैं।
(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- विपक्ष के निशाने पर ED, लेकिन FATF बोला- 'ड्रग्स माफिया की कमर तोड़ी'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।