Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Fraud Case: दिल्ली से चेन्नई तक ED की ताबड़तोड़ छापामारी, 346 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी का मामला

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:41 PM (IST)

    ईडी ने दिल्ली हरियाणा तमिलनाडु और कर्नाटक में छापेमारी की। यह कार्रवाई हरियाणा की एक बिजली कंपनी और उसके प्रमोटरों द्वारा 346 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। जाँच हाइथ्रो पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ चल रही है। प्रमोटरों पर ऋण राशि को अपनी संबद्ध संस्थाओं में स्थानांतरित करने का आरोप है जिससे बैंकों को नुकसान हुआ।

    Hero Image
    ईडी ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और कर्नाटक में छापेमारी की। फाइल फोटो

    पीटीआई, नई दिल्ली। ईडी ने बुधवार को दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और कर्नाटक में छापेमारी की। यह कार्रवाई हरियाणा स्थित एक बिजली क्षेत्र की कंपनी और उसके प्रमोटरों द्वारा 346 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जांच गुरुग्राम स्थित हाइथ्रो पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), उसके निदेशकों अमूल गबरानी और अजय कुमार बिश्नोई सहित अन्य के खिलाफ चल रही है। एचपीसीएल दिवालियापन के दौर से गुजर रही है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज ईडी का मामला फरवरी 2025 में सीबीआई द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी से जुड़ा है।

    प्रवर्तकों पर ऋण राशि को अपनी कुछ संबद्ध संस्थाओं में स्थानांतरित करने का आरोप है, जिससे बैंकों को नुकसान हुआ।

    सूत्रों के अनुसार, ईडी के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने इस जाँच के तहत दिल्ली क्षेत्र में पाँच, चेन्नई में तीन और बेंगलुरु में एक परिसर की तलाशी ली।

    शिकायतकर्ता बैंकों द्वारा घोषित धोखाधड़ी की राशि 346.08 करोड़ रुपये है, जिसमें पीएनबी द्वारा 168.07 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 77.81 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा 44.49 करोड़ रुपये और यूनियन बैंक द्वारा 55.71 करोड़ रुपये शामिल हैं। यह धोखाधड़ी 2009 से 2015 के बीच हुई बताई जा रही है।