Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED का तमिलनाडु में भू-माफियाओं पर कसा शिकंजा, 34 ठिकानों पर छापेमारी; बड़े कारोबारी का नाम भी आया सामने

    Tamil nadu News बीते दिनों 12 सितंबर को तमिलनाडु में ईडी ने प्रदेश के छह जिलों में 34 स्थानों के अवैध रेत खनन इलाकों पर छापा मारा था और व्यापक तलाशी भी ली थी। जिसके बाद आठ रेत खनन यार्ड को सील किया गया। दरअसल ईडी ने 12 सितंबर को तमिलनाडु के 6 जिलों में 8 रेत खनन यार्डों पर जांच शुरू की।

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 16 Sep 2023 07:26 AM (IST)
    Hero Image
    तमिलनाडु में ED ने रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा (फाइल फोटो)

    चेन्नई एजेंसी। बीते दिनों 12 सितंबर को तमिलनाडु में ईडी ने प्रदेश के छह जिलों में 34 स्थानों के अवैध रेत खनन इलाकों पर छापा मारा था और व्यापक तलाशी भी ली थी। जिसके बाद आठ रेत खनन यार्ड को सील किया गया। दरअसल  ईडी ने 12 सितंबर को तमिलनाडु के 6 जिलों में 8 रेत खनन यार्डों पर जांच शुरू की। गौरतलब है कि उद्योगपति एस.रामचंद्रन और डिंडीगुल रथिनम जो कि तमिलनाडु के बडे़ रेत के कारोबारी है। रेड के बाद ईडी ने इन सभी के रेत खनन लाइसेंस है की जांच शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में ऑडिटर पी.सहित विभिन्न व्यक्तियों के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों सहित 34 स्थानों पर तलाशी ली। इस छापे मारी के दौरान ईडी ने कोयंबटूर, करूर और त्रिची में गिरफ्तार क्षेत्रों के उद्योगपतियों के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की। गौरतलब है कि पूरे मामले में सेंथिल बालाजी का नाम भी सामने आ रहा है। आप को बता दें कि इसकी जानकारी ईडी ने अपने 'एक्स'पर पोस्ट कर साझा की। 

    रेड के दौरान मिली करोंडो की संपत्ति

    ईडी ने इस रेड के दौरान 2.33 करोड़  नकदी जप्त की और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज हिरासत में लिए। साथ ही 1025.6 ग्राम सोने को फ्रीज किया, जिसकी किमत 56.86 लाख रुपये है।