Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री और सांसद बेटे पर ईडी का छापा

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 09:27 AM (IST)

    ED Raid on Tamil Nadu Education minister ईडी ने आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले द्रमुक नेता और तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी और उनके सांसद बेटे गौतम सिगामणि के परिसरों पर छापेमारी की। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कथित अनियमितताओं से जुड़ा है जब पोनमुडी राज्य के खनन मंत्री थे और उनपर खदान लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के आरोप थे।

    Hero Image
    ED Raid on Tamil Nadu minister द्रमुक नेता और तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री पर ई़डी की रेड।

    चेन्नई, एजेंसी। ED Raid on Tamil Nadu minister ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को द्रमुक नेता और तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी और उनके सांसद बेटे गौतम सिगामणि के परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य की राजधानी चेन्नई और विल्लुपुरम में पिता-पुत्र के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खदान लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन का आरोप

    मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कथित अनियमितताओं से जुड़ा है जब पोनमुडी राज्य के खनन मंत्री थे (2007 और 2011 के बीच) और खदान लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के आरोप थे जिससे सरकारी खजाने को लगभग 28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

    ईडी ने हाल ही में वरिष्ठ द्रमुक नेता और टीएन परिवहन मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई शुरू की थी।