Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में के कविता की बढ़ी मुश्किलें, ED ने जारी किया नया नोटिस

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 03:45 PM (IST)

    ED ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में के कविता को गुरुवार को नया नोटिस जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक के कविता को 20 मार्च को पूछताछ के ईडी ने नोटिस जारी किया है। बता दें कि ईडी ने आज के कविता को पूछताछ के लिए बुलाया था। Photo- ANI

    Hero Image
    दिल्ली आबकारी नीति मामले में के कविता को ED ने जारी किया नया नोटिस।

    नई दिल्ली, पीटीआई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में बीआरएस एमएलसी व तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के कविता को नया नोटिस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, के कविता को 20 मार्च को पूछताछ के ईडी ने नोटिस जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुईं कविता

    बता दें कि ईडी ने आज के कविता को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए ईडी के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुईं। सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से बचाव और ईडी के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होने के लिए याचिका दायर की थीं।

    कविता को 20 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

    सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी ने अपने प्रतिनिधि को छह पन्नों की जानकारी के साथ ईडी के समक्ष भेजा था, जिसे जांच के मद्देनजर खारिज कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि के कविता को 20 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है।

    कविता ने अपने प्रतिनिधि को भेजा

    बता दें कि कविता ने गुरुवार को अपने अधिकृत प्रतिनिधि को भेजा था, जिन्होंने मामले के जांच अधिकारी को उनके बैंक विवरण, व्यक्तिगत और व्यावसायिक विवरण के साथ उनके व्यक्तिगत बयान के खिलाफ प्रतिनिधित्व सौंप दिया था।

    इधर, सुप्रीम कोर्ट बुधवार को इस मामले में ईडी के समन को चुनौती देने और गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग करने वाली कविता की याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई करने पर सहमत हो गया।

    पहली बार 11 मार्च को हुई थी पूछताछ

    जानकारी के अनुसार, के कविता से इस मामले में पहली बार 11 मार्च को पूछताछ की गई थी, जिसके बाद उन्हें 16 मार्च को फिर से पेश होने के लिए कहा गया था। ईडी को भेजे गए पत्र में कविता ने कहा कि नोटिस जारी होने पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने की आवश्यकता नहीं है, इसलिए वह अपने अधिकृत प्रतिनिधि को भेज रही हैं।

    कविता ने लिखा, 'मैं विनम्रतापूर्वक आपसे विनती करती हूं कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कार्यवाही साफ है, नोटिस के संबंध में किसी भी आगे की कार्यवाही से पहले इसके परिणाम का इंतजार किया जाना चाहिए।'