Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय माल्या पर ईडी का शिकंजाः भगोड़ा घोषित करने की तैयारी, 12500 करोड़ की संपत्ति भी होगी जब्त!

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jun 2018 06:32 PM (IST)

    मुंबई की विशेष अदालत में नए अध्‍यादेश के तहत विजय माल्‍या को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की याचिका दायर की गयी है।

    विजय माल्या पर ईडी का शिकंजाः भगोड़ा घोषित करने की तैयारी, 12500 करोड़ की संपत्ति भी होगी जब्त!

    नई दिल्ली [पीटीआइ]। हाल में बदले कानून का लाभ लेने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की अर्जी दे दी। साथ ही उसकी 12,500 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की अदालत से अनुमति मांगी गई है।  ईडी ने इस बाबत अर्जी मुंबई स्थित विशेष अदालत में दाखिल की है।

    यह अर्जी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी उस अध्यादेश के आधार पर दाखिल की गई है जिसमें कर्ज लेकर भागे व्यक्ति से संबंधित सभी संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार है। ईडी ने विजय माल्या ही नहीं उससे संबंधित लोगों की संपत्तियों को भी जब्त करने की अर्जी दी है।

    अध्यादेश की मंशा भी यही है कि भगोड़े व्यक्ति के रिश्तेदारों को भी बख्शा नहीं जाए। क्योंकि कर्ज लेकर उसे न लौटाने वाला व्यक्ति अक्सर नजदीकी रिश्तेदारों के नाम पर भी संपत्तियां बनाता है। ईडी ने ऐसी संपत्ति का आकलन कर उसे 12,500 करोड़ रुपये पाया है।

    माल्या पर बैंकों के नौ हजार करोड़ रुपये लेकर देश से भागने का आरोप है। ईडी उस पर मनी लांडरिंग (धन को अवैध रूप से देश से बाहर भेजना) का मामला चला रहा है। वह इस समय ब्रिटेन में है और वहीं से कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। माल्या के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है।

    ईडी ने संपत्ति की जब्ती का अध्यादेश जारी होने के बाद किसी मामले में यह पहली अर्जी लगाई है। माना जा रहा है कि इसी तरह की अर्जी जल्द ही हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की संपत्तियों को जब्त करने के सिलसिले में दाखिल होगी। इन पर पंजाब नेशनल बैंक के धोखाधड़ी से 13,000 करोड़ रुपये लेकर विदेश भाग जाने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें