Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने मानव बाल की तस्करी से जुड़े मनी लांड्रिंग रैकेट का किया पर्दाफाश, भारत से म्यांमार होते हुए चीन भेजा जाता था बाल

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 11:14 PM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में कई छापे भी मारे हैं। छापेमारी में तकरीबन सवा करोड़ रुपये की नगदी आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं। य ...और पढ़ें

    Hero Image
    1.20 करोड़ रुपये जब्त, 139 बैंक अकाउंट फ्रीज (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बताया कि उसने मानव बाल की तस्करी से जुड़े एक हवाला व मनी लांड्रिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह रैकेट भारत से मानव बाल को अवैध तरीके से म्यांमार होते हुए चीन भेजता था। ईडी ने छापेमारी के दौरान बरामद 139 बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है, जबकि 1.20 करोड़ की नकदी, डायरी व डिजिटल डिवाइस को जब्त कर लिया है। संघीय जांच एजेंसी ने बताया कि उसे सीमा पार तस्करी के इस रैकेट के बारे में तब जानकारी हुई, जब वह आनलाइन सट्टेबाजी वाले एक चीनी मोबाइल एप के फंड ट्रेल की जांच कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, हैदराबाद पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के आधार पर नौ व 10 फरवरी को हैदराबाद से आइजल और मिजोरम के सीमावर्ती शहर चंपई तक कई स्थानों पर छापेमारी की गई। ईडी ने बताया कि मानव बाल को मिजोरम होते हुए अवैध मार्ग से म्यांमार भेजा जाता था, जिसके एवज में भारी आमदनी होती थी। एजेंसी ने कहा, 'इस रैकेट में शामिल देशभर की दुकानों को बाल की तस्करी से प्राप्त राशि का बड़ा हिस्सा अवैध माध्यमों के जरिये प्रतिपूरक भुगतान के रूप में अदा किया जाता था।' हैदराबाद पुलिस ने अपने मुकदमे में बताया है कि नायला फैमिली एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड स्थानीय कंपनियों के बेनामी इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड का इस्तेमाल करते हुए बाल की तस्करी करती थी।

    नायला के निदेशक का नाम मोहम्मद इब्राहिम पटेल है। इसमें बताया गया है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से गुवाहाटी व कोलकाता में बड़े पैमाने पर बाल की बिक्री की जाती थी। वहां से बाल को म्यांमार होते हुए चीन भेजा जाता था और आश्चर्यजनक तरीके से उसका भुगतान मिजोरम स्थित मुखौटा बैंक अकाउंट में आ जाता था। ईडी के अनुसार मुखौटा कंपनियों में सेंट मैरी की जेम इंडस्ट्रीज (चंपई), सन मून ह्यूमन हेयर (चंपई) व थारी एंटरप्राइजेज (आइजल) शामिल हैं। चंपई जिले के रहने वाला लुकस थांगमांगलियाना इस हवाला सिंडिकेट का मुख्य संचालक है।