ED Action: ईडी ने हांगकांग में नीरव मोदी की 253 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्‍ति कुर्क की, जानें कुल कितनी प्रापर्टी पर हुई कार्रवाई

ED Action प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की हांगकांग की कुछ कंपनियों के 253.62 करोड़ रुपये के रत्न आभूषण और बैंक जमा को कुर्क किया है।