MUDA घोटाले में ईडी ने की बड़ी कार्रवाई, अब तक 100 करोड़ रुपये की 92 संपत्ति को किया कुर्क
ईडी ने एमयूडीए के स्थलों के आवंटन में बड़े पैमाने पर हुए घोटाले के संबंध में 100 करोड़ रुपये की 92 संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। इस घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की भी संलिप्तता बताई जा रही है। एजेंसी ने कहा कि अब तक लगभग 400 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है जो अपराध से अर्जित आय से बनाई गई है।

पीटीआई, नई दिल्ली। ईडी ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के स्थलों के आवंटन में बड़े पैमाने पर हुए घोटाले के संबंध में 100 करोड़ रुपये की 92 संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। इस घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की भी संलिप्तता बताई जा रही है।
400 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
ईडी ने अब तक इस घोटाले के संबंध में 400 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। ईडी ने आरोप लगाया है कि कुर्क की गई संपत्ति हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटीज और ऐसे व्यक्तियों के नाम पर पंजीकृत हैं जो एमयूडीए अधिकारियों सहित प्रभावशाली व्यक्तियों के लिए मुखौटा या डमी के रूप में काम कर रहे थे।
मुखौटा या डमी से आशय ऐसे लोगों से है, जिनके नाम पर संपत्ति पंजीकृत होती है, लेकिन वे सिर्फ दिखावे के लिए मालिक होते हैं, जबकि उसका असली लाभ उठाने वाले प्रभावशाली लोग होते हैं, जो अपनी पहचान छिपाने के लिए दूसरों के नाम पर संपत्तियां पंजीकृत कराते हैं।
ईडी ने जारी किया बयान
एजेंसी ने कहा कि अब तक लगभग 400 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है, जो अपराध से अर्जित आय से बनाई गई है।
ईडी ने एक बयान में कहा है कि कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और अन्य के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस मैसूरु द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की गई है। कुर्की सोमवार को की गई।
ईडी की जांच में हुआ खुलासा
ईडी की जांच में विभिन्न कानूनों और सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर एमयूडीए की भूमि के आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।