Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई के सुराना ग्रुप ऑफ कंपनीज के खि‍लाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 124 करोड़ रुपये की संपत्त‍ि कुर्क

    By AgencyEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 31 May 2023 08:43 PM (IST)

    सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर 3986 करोड़ रुपये के मूल बकाये से जुड़े बैंक धोखाधड़ी के तीन मामलों के संबंध में यह कार्रवाई की गई। र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ईडी ने इससे पहले इस सिलसिले में 124.95 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।

    Hero Image
    अब इस मामले में कुल 248.98 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

    नई दिल्ली, पीटीआई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चेन्नई की सुराना ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़ी संस्थाओं की 124 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति अटैच की है। यह कार्रवाई तीन बैंकों से कथित रूप से 3,986 करोड़ रुपये के बैंक फ्राड मामले में मनी लांड्रिंग से जुड़ी जांच में की गई। ईडी ने बयान में कहा कि मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 78 अचल और 16 चल संपत्तियों को अटैच किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक कुल 248.98 करोड़ रुपये की संपत्त‍ि कुर्क

    एजेंसी मामले में पहले भी 124 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी और अब नये आदेश के साथ ही मामले में अब तक कुल 248.98 करोड़ रुपये की अटैचमेंट की जा चुकी है। मनी लांड्रिंग की जांच 2020 में आरोपित के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज तीन शिकायतों के बाद शुरू हुई। इसमें आरोप लगाया गया कि सुराना ग्रुप की तीन कंपनियों के साथ ही उसके प्रमोटर्स, निदेशक और अज्ञात लोगों ने गबन में लिप्त होकर, विश्वास का आपराधिक हनन कर, बहीखातों में धोखाधड़ी कर शेल कंपिनियों से बाहर पैसा भेजा।

    ED की छापेमारी पर बोले कांग्रेस MLA प्रदीप यादव- जब राहुल गांधी को नहीं छोड़ा तो..., 15 घंटो तक चली छापेमारी

    व्‍यक्‍त‍िगत लाभ के ल‍िए कंपनी के खातों से धन की हेराफेरी

    सीबीआई की शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपितों ने अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए कंपनी के खातों से धन की हेराफेरी की, जिसके कारण सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों को 3,986 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।