Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anil Jaisinghani: ED ने IPL सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुकी अनिल जयसिंघानी को किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 03:45 PM (IST)

    अरबों के सट्टेबाजी रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बुकी और हवाला ऑपरेटर अनिल जयसिंघानी को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय की अहमदाबाद यूनिट ने की है। अनिल जयसिंघानी की बेटी अनिक्षा को भी हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।

    Hero Image
    ED ने IPL सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुकी अनिल जयसिंघानी को किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली, एजेंसी। अरबों के सट्टेबाजी रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बुकी और हवाला ऑपरेटर अनिल जयसिंघानी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अनिल जयसिंघानी की गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय की अहमदाबाद यूनिट ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल जयसिंघानी की बेटी अनिक्षा को हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी से जबरन वसूली और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

    ED अहमदाबाद की एक अदालत द्वारा जयसिंघानी के खिलाफ अतीत में जारी एक खुले गैर-जमानतीवारंट पर कार्रवाई कर रहा था, जो 2015 के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में जारी किया गया था, जो कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच की जा रही IPL मैचों में कथित सट्टेबाजी से जुड़ा था।

    बता दें कि अनिल जयसिंघानी पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ पहली बार प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 6 साल पहले केस दर्ज किया था। आरोप है कि अमृता ने अनिक्षा के पिता अनिल जयसिंघानी को उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों में बचाने से इनकार किया, तो उनसे पैसे ऐंठने की भी कोशिश की गई।

    ED के अहमदाबाद कार्यालय ने शुक्रवार को पेशी वारंट के साथ मुंबई की एक अदालत का रुख किया और जयसिंघानी को हिरासत में ले लिया। जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत उसकी हिरासत की मांग की।

    ED अहमदाबाद की एक अदालत द्वारा जयसिंघानी के खिलाफ अतीत में जारी एक गैर-जमानती वारंट पर कार्रवाई कर रही थी। यह वारंट IPL मैचों में कथित सट्टेबाजी से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में 2015 में जारी किया गया था। इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही है।

    माना जाता है कि शुक्रवार को जयसिंघानी को हिरासत में लेने के बाद एजेंसी इस मामले में उसका बयान दर्ज कर रही है। जयसिंघानी को शराब के कथित अवैध कारोबार के एक मामले में हाल में मध्य प्रदेश पुलिस ने भी हिरासत में लिया था।

    पिता-पुत्री पर आरोप है कि उन्होंने एक साजिश रची, जिसके तहत अनिक्षा ने अमृता फडणवीस के साथ दोस्ताना संबंध बनाए और फिर उनसे ‘अपने पिता को उसके खिलाफ लंबित कई आपराधिक मामलों से बचाने' का अनुरोध किया, क्योंकि अमृता के पति लोक सेवक (उपमुख्यमंत्री) हैं। अनिक्षा ने अमृता फडणवीस को एक करोड़ रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की।

    दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल थाने ने 20 फरवरी को अनिल जयसिंघानी और अनिक्षा के खिलाफ कुछ ऑडियो और वीडियो क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी, जिनमें अमृता फडणवीस अनिक्षा से कथित रूप से लाभ लेते हुए नजर आ रही हैं।