Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईवीएम हैकिंग के बारे में फेक न्यूज पर चुनाव आयोग ने दर्ज कराई एफआइआर

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 12 Mar 2021 02:16 AM (IST)

    कुछ शरारती तत्व एक पुरानी फेक न्यूज को फिर से इंटरनेट मीडिया पर सर्कुलेट कर रहे हैं। लिहाजा चुनाव आयोग के निर्देश पर आइपीसी और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की संबंधित धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

    Hero Image
    एक पुरानी फेक न्यूज इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर: चुनाव आयोग।

    नई दिल्ली, आइएएनएस। चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णामूर्ति से जुड़ी ईवीएम हैकिंग के बारे में फेक न्यूज के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है, इसे इंटरनेट मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है।

    एक पुरानी फेक न्यूज इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर सर्कुलेट की जा रही: चुनाव आयोग

    आयोग ने एक बयान में कहा, यह संज्ञान में आया है कि ईवीएम हैकिंग के बारे में एक पुरानी फेक न्यूज कुछ इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर सर्कुलेट की जा रही है।

    पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कृष्णामूर्ति की राय: एक पार्टी ईवीएम हैकिंग के जरिये विस चुनाव जीती थी

    दिनांक 21 दिसंबर, 2017 की इस खबर को यह कहकर चलाया जा रहा है कि कृष्णामूर्ति ने राय जाहिर की थी कि एक खास पार्टी ईवीएम हैकिंग के जरिये विधानसभा चुनाव जीती थी। 2018 में इस मामले के संज्ञान में आते ही पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने खुद इस गलत जानकारी को खारिज किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ शरारती तत्व फेक न्यूज को फिर से इंटरनेट मीडिया पर सर्कुलेट कर रहे हैं

    कुछ शरारती तत्व इस खबर को फिर से इंटरनेट मीडिया पर सर्कुलेट कर रहे हैं। लिहाजा चुनाव आयोग के निर्देश पर आइपीसी और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की संबंधित धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner